UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार को एक इंटर कॉलेज के शिलान्यास करने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान भैंसा बुग्गी की सवारी का लुत्फ भी उठाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है .


दोनों मंत्रियों ने की सवारी
भैसा बुग्गी की सवारी पर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भैसा बुग्गी हमारे ग्रामीण क्षेत्र की आमदनी और ऊर्जा का स्रोत है. जिसका आनंद शनिवार को दोनों मंत्रियों ने मिलकर लिया है. वायरल वीडियो में जहां दोनों मंत्री तो भैंसा बुग्गी की सवारी करते दिख रहे हैं तो वहीं बाकी के बीजेपी कार्यकर्ता, नेता और जिला अध्यक्ष सहित अन्य लोग पैदल चलते दिखाई दे रहे हैं. मंत्रियों की इस शाही सवारी ने तकरीबन डेढ़ किलोमीटर का सफर तय किया है. 


Unnao News: नाबालिग ने महिला दरोगा पर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में हैलट रेफर


5 करोड़ रुपये में तैयार होगा राजकिय इंटर कालेज 
दरअसल, शनिवार सदर विधानसभा क्षेत्र के चांदपुर गांव में 5 करोड़ रुपयों की लागत से बनने जा रहे एक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के द्वारा किया गया है. स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि "आज हमारी मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के गांव चांदपुर में एक इंटर कॉलेज का शिलान्यास किया. मैं और केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान और पार्टी के अन्य नेता वहां पर मौजूद थे वहां पर रास्ता थोड़ा छोटा था. वहीं पर एक नौजवान राजकुमार नाम का उसने एक छोटा भैंसा और एक सुंदर सी बग्गी बनाई हुई थी. जिसमे दो ही आदमी बैठ सकते थे हमको बहुत अच्छी लगी. हम उस पर बैठे और उसको चलाया. वहां से लेकर कार्यक्रम स्थल तक लगभग डेढ़ किलोमीटर तक हम उसको चला कर ले कर गए. हमे और गांव वालो को यह बहुत अच्छा लगा." 


खुल रहे है दो इंटर कॉलेज
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि "आज इंटर कॉलेज का शिलान्यास किया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारे विधानसभा क्षेत्र में दो इंटर कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं. जो लगभग बनकर तैयार है. चांदपुर में स्कूल का आज शिलान्यास हुआ है.  चांदपुर की रहने वाली रेनू चौधरी हमारी पार्टी की वर्कर भी हैं उन्होंने लगभग 55 सौ मीटर जमीन इस इंटर कॉलेज को दान दी है. यह निश्चित रूप से बहुत बड़ी बात है. यहां पर ढोल के लिए झगड़े हो जाते हैं ऐसे में 55 सौ मीटर खेती की बढ़िया जमीन दान करना रेनू चौधरी जी का एक बहुत बड़ा योगदान है. मैं उनका धन्यवाद करता हूं. उनके इस प्रयास से एक शानदार कॉलेज वहां पर बनकर तैयार हुआ है. जिसमें आसपास के 8 गांव के बच्चों को बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा."


UP Politics: मदरसों का सर्वे कराने पर यूपी में सियासत तेज, ओवैसी ने उठाए सवाल तो केशव प्रसाद मौर्य ने दिया जवाब