मुजफ्फरनगर: हिस्ट्रीशीटर अमरपाल की खेतों में निर्मम हत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
यहां मुजफ्फनगर में गांव की पूर्व प्रधान के पति की खेतों में हत्या कर दी गई. हालांकि, मृतक अमरपाल भी हिस्ट्रीशीटर बदमाश रह चुका है लेकिन वह कई सालों से बदमाशी छोड़ खेती कर रहा था.
मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। मुजफ्फनगर में गांव की पूर्व प्रधान के पति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक थाना तितावी क्षेत्र के गांव मुकंदपुर में अज्ञात बदमाशों ने इस हत्या को अंजाम दिया. प्रधान पति का शव खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे से बरामद हुआ. जानकारी के मुताबिक शख्स की हत्या के लिए फावड़े से वार किए गए हैं.
दरअसल, मुकंदपुर गांव के अमरपाल का शव उसी के खेत में ट्यूबवेल पर बने कमरे से मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं, पुलिस को शव के पास ही खून से सना फावड़ा भी मिला. अनुमान है कि हत्या में इसी फावड़े का इस्तेमाल हुआ है.
हिस्ट्रीशीटर था अमरपाल मृतक अमरपाल की पत्नी प्रमिला सन 2000 में मुकंदपुर की ग्राम प्रधान रह चुकी हैं। वहीं, मृतक अमरपाल भी तितावी थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश रहा है. जिस पर हत्या के कई मामले दर्ज थे. फिलहाल मृतक अमरपाल 2005 के बाद से खेती कर रहा था. बताया जा रहा है कि अमरपाल का गांव में भी आना जाना कम ही था.
पुलिस का दावा-जल्द खुलासा पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि वह हत्या की गुत्थी को जल्द सुलझा लेगी. हालांकि, अमरपाल की हत्या हो जाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती ही है क्योंकि अब वर्तमान में उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर भी सरगर्मियां चल रही हैं.
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़: पुलिस की मुठभेड़ से फेल हुई बदमाशों की लूट की योजना, एक गिरफ्तार, दो फरार विकास दुबे के सहयोगी जयकांत बाजपेयी पर लगाया गैंगस्टर एक्ट, तीन और पर भी कार्रवाई