Muzzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुज़फ्फरनगर (Muzzaffarnagar) में मंगलवार को आपदा प्रबंधन (Disaster Management) मुजफ्फरनगर और एनडीआरएफ (NDRF) गाजियबाद की संयुक्त जांच पड़ताल में औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में मेगा मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया.


24 विभागो के साथ किया गया अभ्यास


जिसमें जिला प्रशासन के 24 विभागों ने एनडीआरएफ आठवीं बटालियन गाजियाबाद और एसडीआरएफ मुरादाबाद के साथ मिलकर इस मॉक एक्सर्साइज को पूरा किया. जिसका संचालन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मे किया है. इस दौरान डिप्टी कमांडेंट एनडीआरएफ कुलिस आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में अगर किसी प्रकार की कोई इमरजेंसी आ जाए तो कैसे निपटा जाए. इसके लिए एनडीआरएफ की संयुक्त टीम के साथ मिलकर जनपद के सभी 24 विभागों के साथ एक मेगा मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया है.


Firozabad News: अपनी ही सरकार के फैसले के विरोध में उतरे BJP नेता, अवैध कब्जे पर चल रहे बुलडोजर का किया विरोध


सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को रिस्पांसिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया


जिसमे इंडस्ट्री एरिया में होने वाली कैजुअल्टी के दौरान घायलों को बचाने के लिए सशक्त अभ्यास किया गया. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर एक इंडस्ट्रियल क्षेत्र है और यहां पर आपदा का होना स्वभाविक होता है. इसीलिए यहां पर यह आपदा के दौरान घायलों वह आमजन को बचाने का अभ्यास किया गया है. इस पूरे अभ्यास में सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को रिस्पांसिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया. मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान एनडीआरएफ, अग्निशमन,स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग,जिला आपदा प्रबंधन सहित सभी विभागों ने सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को अपनी प्रत्येक गतिविधि की समय-समय पर रिपोर्ट दी. डिप्टी कमांडेंट एनडीआरएफ कुलिस आनंद ने कहा कि इस तरह के अभ्यास समय-समय पर होने चाहिए. जिससे की आम जनता फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को बचाव के तरीके पता चल सके.


Noida Crime: 14 मई को हुए गुल्लू हत्याकांड मामले में दो गिरफ्तार, एक आरोपी फरार