मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। भूमि पेडनेकर ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में कहा कि उनकी आने वाली फिल्म फिल्म 'सांड की आंख' समझदारी से लबरेज एक व्यावसायिक फिल्म है। भूमि ने कहा, "ये एक व्यावसायिक फिल्म है जिसमें काफी सारी समझ है। मुझे लगता है कि जब कभी किसी फिल्म को दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में मान्यता दी जाती है और फिर दिवाली के मौके पर रिलीज होती है, तो यह एक उचित संतुलन बनाए रखता है और आपको ढेर सारा आत्मविश्वास देता है।"
भूमि ने अपनी सह-कलाकार तापसी पन्नू संग फिल्म के एक प्रोमोश्नल इवेंट में मीडिया से बात की। स्टार के साथ चल रहे जियो मामी फिल्म फेस्टिवल के समापन के लिए इस फिल्म को चुना गया है और आगामी दिवाली सप्ताहांत में यह फिल्म रिलीज हो रही है।
फिल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों के अलावा प्रकाश झा और विनीत कुमार सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत की सबसे वयस्क शार्पशूटर प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर की जिंदगी पर आधारित है, जिसे फिल्म में तापसी और भूमि ने निभाया है।