कानपुर, एबीपी गंगा। बीते 21 नवंबर को सजेती थाना क्षेत्र से लापता हुए युवक का शव फतेहपुर जनपद में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों को जब जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजनों समेत कई लोग घटनास्थल पहुंचे जहां शव को देख सभी गमगीन हो गए। सजेती थाना क्षेत्र के असवारमऊ गांव के रहने वाले कमलेश निषाद कहीं जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से गांव के लिये निकले थे। कमलेश जब तीन दिनों तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश करनी शुरू की, लेकिन जब कमलेश का पता नहीं चल सका तो 25 नवंबर को सजेती थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराइ गई।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस भी कमलेश की खोज कर पाने में असफल रही। गुरूवार को फतेहपुर जनपद थाना चांदपुर से सजेती पुलिस को सूचना मिली कि भरसा गांव में कमलेश का शव पड़ा हुआ है। सजेती पुलिस ने कमलेश के परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसपर परिजनों समेत ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव की शिनाख्त की।
एसपी ग्रामीण प्रदुम्न कुमार सिंह का कहना है कि कमलेश का शव फतेहपुर जनपद में मिला है। शव के ऊपर इनकी मोटरसाइकिल गिरी हुई थी और किसी दूसरी गाड़ी का भी कुछ हिस्सा टूटा हुआ पड़ा मिला। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी गाडी से इनका एक्सीडेंट हुआ है जिसकी वजह से इनकी मौत हो गई है। चांदपुर थाने द्धारा शव का पंचायतनामा भरकर कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों से बात की गई है अगर परिजन किसी पर शक जाहिर करते है तो उसपर भी जांच की जाएगी।