Barabanki News: बाराबंकी में इस भूमाफिया पर गिरी पुलिस की गाज, करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क
Barabanki में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां पुलिस ने भूमाफिया संजय सिंह सिंघला की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की है.
![Barabanki News: बाराबंकी में इस भूमाफिया पर गिरी पुलिस की गाज, करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क n Barabanki, this land mafia was attacked by the police, property worth crores was seized ann Barabanki News: बाराबंकी में इस भूमाफिया पर गिरी पुलिस की गाज, करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/30/4a56731c338878fd770db51585c30e60_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Barabanki Crime News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोबारा प्रदेश की जिम्मेदारी संभालने के बाद लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बाराबंकी पुलिस प्रशासन द्वारा भूमाफिया और गैंगलीडर संजय सिंह सिंघला की लखनऊ स्थित लगभग 6 करोड़ 70 लाख रुपये की अचल सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया गया. बाराबंकी पुलिस पूर्व में बाराबंकी स्थित कई जगह आरोपी की लगभग करोडों की संपत्ति कुर्क कर चुकी है और अब बाराबंकी जिंले से बाहर अर्जित की गई अवैध सम्पति को कुर्क करने की ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.
बाराबंकी में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
बाराबंकी पुलिस और राजस्व प्रशासन द्वारा लखनऊ के रहने वाले भूमाफिया संजय सिंह सिंघला के खिलाफ थाना कोतवाली नगर पर दर्ज यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त और गैंग लीडर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति को कुर्क कर ली है. आरोपी संजय सिंह सिंघला पुत्र पुरुषोत्तम दास सिंघला मौजूदा समय मे लखनऊ के म0नं0-624 वी/159 विजईपुर विशेष खण्ड-2, गोमती नगर जनपद लखनऊ में रह रहे थे. आरोप है कि उनके द्वारा सिंघला रेजिडेंसी नामक कम्पनी बना कर लोगों को प्लॉट/मकान की रजिस्ट्री किए जाने और सम्बन्धित को कब्जा दिये जाने के बाद उन्हीं प्लट/मकान को पुन: अपने कब्जे में लेकर भूस्वामी द्वारा कराये गये निर्माण को हटाकर फिर से अपने कब्जे में लेने के बाद रजिस्ट्री कराए व्यक्ति को पैसा वापस न करने का अपराध कर अवैध संम्पति बना ली.
पुलिस के अनुसार आरोपी ने अवैध रूप से चल/अचल सम्पत्ति अर्जित की थी. जिस सम्पत्ति को पुलिस ने धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया. पुलिस ने आरोपी अभियुक्त/गैंगलीडर संजय सिंह सिंघला की लगभग् 6 करोड़ 70 लाख रुपये कीमत की लखनऊ स्थित दो मकानों को कुर्क किया है. वहीं पूर्व में बाराबंकी पुलिस और राजस्व विभाग द्वारा बाराबंकी स्थित कई जगह अवैध सम्पति को कुर्क किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें:
UP News: अंबानी परिवार को राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई जांच पर रोक, दो हजार करोड़ के घपले का आरोप
Haridwar News: टूटे तटबंध की 5 साल बाद भी नहीं हुई मरम्मत, खेती छोड़ने पर मजबूर हुए किसान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)