लखनऊ, एबीपी गंगा। नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन की आंच लखनऊ तक पहुंची है। राजधानी के नदवा कॉलेज के छात्र सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीती रात भी नदवा कॉलेज के सैकड़ों छात्र अचानक सड़कों पर उतर आए थे। लखनऊ पुलिस के पास इनसे निपटने के लिये कोई बैकअप प्लान नहीं था। सुबह फिर नदवा कॉलेज के छात्रों ने सड़क पर उतर कर हंगामा काटा। हालांकि अब मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है। हसनगंज व ट्रांस गोमती के कई थानों की फोर्स मौके पर है। फिलहाल हालात काबू में हैं। जिलाधिकारी व एसएसपी भी मौके पर पहुंचे हैं।


विरोध प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया है। इसमें अपील की गई है कि सभी को सुरक्षा देने के लिये प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।





इस पूरे घटनाक्रम पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनिश अवस्थी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी है। नदवा के प्रिंसिपल और आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन राबे हसन नदवी से अवनिश अवस्थी ने बात की और शांति बनाये रखने की अपील की।


इससे पहले दिल्ली में रविवार को नागरिक संशोधन बिल को लेकर जामिया में हुए बवाल के बाद आज जामिया की छात्राएं हॉस्टल खाली कर रहे हैं। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी कैंपस 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी कैंपस के मेन गेट पर कई छात्र अभी भी जुटे हैं, और प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि कल बिना मतलब के काफी बर्बर तरीके से पुलिस अंदर घुसी और लाठीचार्ज किया। इसीलिए हम अपना विरोध कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि हमने ऐसा कुछ नहीं किया था जिससे पुलिस को अंदर घुसकर लाठीचार्ज करना पड़ा, ना तो अंदर से पत्थरबाजी हो रही थी और ना ही हमने बसों-गाड़ियों में आग लगाई थी।


इससे पहले नागरिकता कानून के विरोध को देखते हुए शासन ने सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के दो जिलों अलीगढ़ व सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं।  सहारनपुर, बरेली,अलीगढ़ ,बुलंदशहर, कासगंज समेत आधा दर्जन जिला में धारा 144 लागू है। गृह विभाग ने जिलों के डीएम व एसपी को सतर्क रहने का आदेश दिया है।