Nafis Biryani News: प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें माफिया अतीक अहमद के सहयोगी नफीस अहमद उर्फ नफीस बिरयानी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में नफीस बिरयानी को पैर में गोली लगी.  माफिया अतीक का सहयोगी नफीस बिरयानी 50 हजार का ईनामी है. प्रतापगढ़ और प्रयागराज के बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. नफीस अपने साथी के साथ प्रयागराज के खुल्दाबाद स्थित घर आ रहा था.


पुलिस को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में नफीस के पैर में गोली लगी है. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी जंगल की तरफ भाग गया.पुलिस के घायल नफीस को इलाज के लिए एस आर एन अस्पताल भेजा है.


Uttarkashi Tunnel Rescue Operation पर DM अभिषेक रूहेला ने दी ग्राउंड रिपोर्ट, कहा- बचाव कार्य में कुछ चुनौतियां...


नफीस बिरयानी लगातार फरार चल रहा था
प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में नफीस बिरयानी की क्रेटा कार का इस्तेमाल हुआ था. नफीस ईट आन नाम के बिरयानी सेंटर का संचालक था. उमेश पाल शूट आउट केस के बाद से यह सेंटर बंद हो गया था. शूटआउट के बाद से ही नफीस बिरयानी लगातार फरार चल रहा था.


प्रयागराज पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. माना जाता है कि नफीस के बिरयानी के कारोबार में माफिया अतीक अहमद की काली कमाई लगी हुई थी.उसके कारोबार की आड़ में अतीक अहमद अपनी काली कमाई को सफेद करता था.


नफीस बिरयानी के एनकाउंट पर  डीसीपी अभिषेक भारती ने कहा, ''22 नवंबर 2023 को चेकिंग के दौरान नवाबगंज थाने में मुठभेड़ हुई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी.इस शख्स पर है आरोप "उमेश पाल हत्याकांड, और उस पर 50,000 रुपये का इनाम है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."