वाराणसी, एबीपी गंगा। सावन का आज तीसरा सोमवार है और सबसे खास बात ये है कि इस बार सोमवार के दिन ही नागपंचमी पड़ी है। लिहाज, बाबा विश्वनाथ के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ा। बाबा दरबार में भक्त हर हर महादेव बोल बम का जयकारा लगाया और  महादेव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


बता दें कि सावन के तीसरे सोमवार को नागपंचमी भी है। लिहाजा भक्तों की भारी भीड़ शिवालयों में उमड़ पड़ी । प्रशासन ने भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए । अनुमान के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने बाबा का जलाभिषेक किया।



सुरक्षा व्यवस्था पर गौर करें तो वाराणसी शहर को सुरक्षा के मद्देनजर पांच जोन और 20 सेक्टर में बांटा गया। पीएसी, आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की गई। इसके साथ, बाढ़ राहत के भी व्यापक इंतजाम किए गए।  एनडीआरएफ की तैनाती नजर आई।



बीडीएस की टीम भी लगाई गई । एसपी और एडिशनल एसपी  रैंक के अधिकारियों के साथ पुलिस बल और महिला पुलिस बल की तैनाती की गई, जो वाराणसी में आने वाले भक्तों को सुरक्षा देने के साथ सुगम दर्शन में सहायक हो रहे हैं।