एबीपी गंगा की खबर का असर, गौ शाला और नंदीशालाओं के लिए 14 लाख रुपये जारी
आगरा में गो शाला और नंदीशालाओं की बदहाली पर प्रशासन ने कदम उठाया है। इनकी दुर्दशा सुधारने के लिए 14 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।
आगरा, एबीपी गंगा। जिले में गौ शाला और नंदीशालाओं की खराब हालत पर नगर निगम ने सुध ली है। एबीपी गंगा पर बाईंपुर नंदीशालाओं की दुर्दशा की खबर दिखाने पर नगर निगम ने इस पर एक्शन लिया है। आगरा के बाईंपुर नंदीशाला के विकास के लिए नगर निगम ने 14 लाख रुपये जारी किए हैं, तो वहीं फाउंड्री नगर स्थित श्री राधाकृष्ण गौ शाला में स्थिति भी सुधरने जा रही है।
21 मई को जब एबीपी गंगा ने बाईंपुर नंदीशाला की दुर्दशा की खबर दिखाई थी। जिसके बाद अब नगर निगम ने 14 लाख रुपये नंदीशाला के लिए जारी कर दिए हैं। अब नन्दियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था और रैम्प से लेकर चारे और पेड़ लगाए जा रहे हैं। वहीं, आगरा के फाउंड्री नगर गौशाला में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर मेयर नवीन जैन ने संज्ञान लिया है और जल्द अव्यवस्थाएं दूर करने की बात कही है।
दरसअल, आगरा में गौवंश की बदहाली का मामला उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के भी संज्ञान में लाया गया उसके बाद अब नगरनिगम अब हरकत में आया है।