फिरोजाबाद नगर निगम का बढ़ेगा क्षेत्रफल, नगर पंचायत मक्खनपुर को हिस्सा बनाने की तैयारी पूरी
Firozabad Today News: फिरोजाबाद नगर निगम में फिलहाल 70 वार्ड है, लेकिन अब नगर पंचायत मक्खनपुर को भी नगर निगम में शामिल करने की तैयारी की जा रही है. अब इन क्षेत्रों में भी विकास की गंगा बहेगी.
Firozabad Latest News: नगर पंचायत मक्खनपुर को अब फिरोजाबाद नगर निगम का हिस्सा बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है और इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों भी बिल्कुल तैयार हैं और इसे अंतिम रूप भी दे दिया गया है. इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों में काफी विचार विमर्श भी हो चुका है. अब इस प्रारूप को शासन के समक्ष भेजा जाएगा.
फिरोजाबाद नगर निगम की बात करें तो अभी तक यहां 70 वार्ड थे और वहीं विकास कार्य कराया गया जा रहा था, लेकिन अब नगर पंचायत मक्खनपुर को भी नगर निगम में शामिल करने के बाद अब उन क्षेत्रों में भी विकास की गंगा बहेगी. वहीं जिसको लेकर नगर निगम की मेयर कामिनी राठौर और नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी है. शासन के स्वीकृति के बाद नगर निगम में वार्डों की संख्या 70 से 90 हो जाएगी.
नगर निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास
नगर निगम में नगर पंचायत मक्खनपुर को शामिल करने का प्रयास काफी समय से चल रहा है और इसका प्रस्ताव नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में भी पास हो चुका है, जिसमें सारे पार्षदों की भी राय भी यही थी. प्रस्ताव पास होने के बाद अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं.
फिरोजाबाद नगर निगम में फिलहाल 70 वार्ड हैं, लेकिन इस बैठक के बाद नगर निगम में वार्डों की संख्या 70 से बढ़ कर 90 हो जाएगी.
नगर पंचायत मक्खनपुर के यह मौजा होंगे नगर निगम में शामिल
नगर निगम में नगर पंचायत मक्खनपुर को शामिल होने के बाद उसमें आने वाले 25 मौजा जो नगर निगम में शामिल किए जाएंगे, जिनमें कुतकपुर चनोरा, बरकतपुर, मक्खनपुर, सोफीपुर, रूपसपुर अलीनगर, मिलिक खान, जरौली कला, बेंदी, लालऊ, पचवान, दौलतपुर, मोइनुद्दीनपुर, नैपई, भीकनपुर खेड़ा, गणेशपुर,मोड़ा, आकलपुर दामोदरपुर, कनेटा नगला घढैया, विजयपुर नगला भाव सिंह, दबरई,दोकेली गाजीपुर है.
ये भी पढ़ें: Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे अखिलेश यादव, सामने आया पहला वीडियो