(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: बिजनौर में बोले सीएम Yogi Adityanath- सपा सरकार में एक लखनऊ में दंगा करवाता था, दूसरा लड़का तमाशा देखता था
UP Assembly Election 2022: सीएम ने कहा कि, समाजवादी पार्टी की सरकार में एक लखनऊ में दंगा करवाता था दूसरा लड़का दिल्ली से तमाशा देखता था. सपा सरकार में बालिकाएं बाजार नहीं जा पाती थीं.
UP Assembly Election 2022: बिजनौर के नगीना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. नगीना के रामलीला मैदान में हुई बीजेपी की रैली में नगीना सुरक्षित सीट से बीजेपी (BJP) उम्मीदवार डॉक्टर यशवंत और नहटौर सुरक्षित सीट से बीजेपी उम्मीदवार ओम कुमार के लिए सीएम ने जनता से वोट मांगा. सीएम योगी की जनसभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा था.
इन कामों का जिक्र किया
सीएम ने जनसभा में कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती का कार्यक्रम रविदास जी की पावन स्थली का जीर्णोद्धार करने का सौभाग्य हमारी सरकार को प्राप्त हुआ है. वाल्मीकि जी की पावन भूमि लालापुर के विकास की जिम्मेदारी को अपने हाथों में लेकर के सरकार ने भरपूर धनराशि वहां उपलब्ध करवाई हैं रामायण का पाठ करवाना हमने प्रारंभ करवाया. पिछली सरकारों में रामायण का पाठ करना सांप्रदायिक माना जाता था.
एक दंगा करवाता था दूसरा देखता था-सीएम
सीएम ने कहा कि, समाजवादी पार्टी की सरकार में एक लखनऊ में दंगा करवाता था दूसरा लड़का दिल्ली से तमाशा देखता था. सपा सरकार में बालिकाएं बाजार नहीं जा पाती थीं और जो व्यापारी निकलता था वह सोचता था कि घर शाम को वापस आ पाऊंगा कि नहीं आ पाऊंगा. अराजकता से आम जनजीवन अस्त व्यस्त था. समाजवादी पार्टी की सरकार ने बिजनौर जनपद को तो डार्क जोन घोषित कर दिया था और यहां बिजली नहीं मिलती थी.
बमबाजी करने वाले दूसरी यात्रा पर गए-सीएम
सीएम ने कहा कि, हमनें बिजनौर में मेडिकल कॉलेज दिया. डॉक्टर बनाने की फैक्ट्री भी हम आपके जनपद में लगा दे रहे हैं. हमारी सरकार ने 700 से अधिक धाम स्थापना का काम प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में संपन्न किया है. हम कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं और हर हर बम बम का नारा लगाकर भगवान शिव की आराधना करते थे.
जो बमबाजी करते थे वो दूसरी यात्रा पर चले गए. हम हर हर बम बम बम की नारेबाजी करते है .भारतीय जनता पार्टी की सरकार का कार्य एक हाथ में विकास है और दूसरे हाथ में माफियाओं के लिए बुलडोजर भी है. आपलोगों ने बुलडोजर की ताकत को देखा है ना. बड़े बड़े माफिया अब जेल में हैं. आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता पूरी गर्मी से अपना वोट दे रही है.
ये भी पढ़ें:
ट्यूशन टीचर की बिगड़ी नियत, जिस छात्रा को जाता था पढ़ाने, उसको किया अगवा, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
Bihar Crime: सोने की चेन के लिए बहू की पीट-पीटकर कर दी हत्या, नौ महीने पहले ही हुई थी शादी