'यूपी में खाकी का रसूख खत्म...', सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अयोध्या रेप केस पर सीएम योगी को घेरा
UP News: अयोध्या रेप कांड में लखनऊ में दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मां से सीएम योगी ने मुलाकात थी. वहीं सीएम योगी से मुलाकात के बाद कुछ ही घंटों के अंदर कार्रवाई शुरू हो गई है.
!['यूपी में खाकी का रसूख खत्म...', सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अयोध्या रेप केस पर सीएम योगी को घेरा Nagina MP Chandra Shekhar Aazad React on Ayodhya Rape Case Attack on UP Yogi Government 'यूपी में खाकी का रसूख खत्म...', सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अयोध्या रेप केस पर सीएम योगी को घेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/2817ff6ff293b8b869727e34d35bd1791722689976640487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya Rape Case: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित भदरसा में हुए रेप कांड को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. इस घटना को लेकर बयानबाजी भी हो रही है, इसी बीच भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी यूपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. अम्बेडकरनगर के कटेहरी में उपचुनाव की तैयारी को लेकर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने यूपी के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में खाकी का रसूख खत्म हो गया है. छोटी-छोटी बच्चियों जिनमें 12 साल, 10 साल, 8 साल और ढाई साल की मासूम शामिल हैं, उनके साथ गलत हो रहा है लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री और मंत्री अपनी कुर्सियों पर बैठे हैं. अपराधियो को कोई डर नहीं हैं, वह खुलेआम घूम रहे हैं. मुख्यमंत्री के सभी दावे हवा हवाई हैं, धरातल पर कुछ नहीं है.
अयोध्या घटना पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कानून व्यवस्था ध्वस्त है, लापरवाह पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में इतनी बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही हैं. बुलडोजर चलाए जाने के सवाल पर कहा कि आखिर घटनाएं क्यो हो रही हैं, क्या बुलडोजर चलाने से उस पीड़ित बच्ची का सम्मान वापस लौटा पाएंगे. मुख्यमंत्री या उनके मंत्री फिर क्यों बैठे हैं कुर्सी पर. खाकी का रसूख खत्म हो चुका है और गुंडे बदमाश खुले आम घूम रहे हैं. यूपी में कानून खत्म हो चुका है, ध्वस्त होती कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए.
बता दें कि अयोध्या रेप कांड में लखनऊ में दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मां से सीएम योगी ने मुलाकात थी. वहीं सीएम योगी से मुलाकात के बाद कुछ ही घंटों के अंदर कार्रवाई शुरू हो गई है. इस घटना को लेकर सबसे पहले थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा व भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है.
गाजीपुर में सांप के काटने महिला की मौत, सदमे में पति ने भी तोड़ा दम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)