Chandra Shekhar On Hathras: उत्तर प्रदेश स्थित नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर ने हाथरस मामले में राज्य की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ बाबा पर कार्रवाई नहीं हो रही है दूसरी ओर घर बैठे लोगों के खिलाफ मुकदमा किया जा रहा है.


उन्होंने पूछा कि आखिर एलआईयू क्या कर रहा था. मुझे ऐसा लग रहा है प्रशासन पुलिस और सरकार जानती है कि वहां वंचित समाज की महिलाएं जाती हैं.  वहां गरीब लोग जाते हैं. अगर वो मर भी जाएं तो क्या फर्क पड़ेगा. अगर जान की कीमत समझते तो जैसे कोई वहां 1 वीआईपी जाता है तो सारी व्यवस्था होती है. गरीबों में कोई वीआईपी नहीं था. तो गरीब अगर सौ सवा सौ मर भी गए तो सरकार को क्या फर्क पड़ता है. एक आदमी की जान की कीमत सरकार की नजर में चार लाख रुपये हो गई है.


UP Politics: नगीना सांसद चंद्रशेखर बोले- कल को मुझे भी कोई मार देगा क्योंकि मैं...


मुआवजा बढ़ाने की मांग
नगीना सांसद ने कहा कि बाबा को बाबजी बचा रहे हैं. मैं कैसे गिरफ्तारी की मांग कर दूं जब एफआईआर में नाम ही नहीं है. मैं पीड़ित परिवारों से मुलाकात करूंगा. पीएम और सीएम से मुलाकात करूंगा. मैं मांग करूंगा कि इनको 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. अगर वह ऐसा नहीं करते तो यह भी माना जाए तो कि आप जो धर्म की बात करते हैं तो वह अपने हिसाब से करते हैं. इसकी जिम्मेदारी सरकार को लेना चाहिए. 


हाथरस मामले में 121 लोगों की मौत हुई है. वहीं अभी तक 11 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोग बाबा नारायण साकार हरि के सेवादार हैं. पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें बाबा का नाम नहीं है. इसको लेकर विपक्ष ने भी योगी सरकार की आलोचना की है. हाथरस में मंगलवार 2 जुलाई को उस वक्त भगदड़ मच गई थी जब एक सत्संग का समापन हो रहा था.