UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होना है लेकिन चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले ही सियासी दलों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने यूपी की सभी दस विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि विधानसभा की सभी दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव में उनकी पार्टी प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है. फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान उन्होंने ये घोषणा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश हित को देखते हुए लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ा था लेकिन 2022 से 2024 तक आजाद समाज पार्टी ने जिस तरह की यूपी में तैयारी की है. इसलिए पार्टी संगठन ने तय किया है कि उपचुनाव सभी दस सीटों पर मजबूती से लड़ा जाएगा. चंद्रशेखर आजाद ने कहा फूलपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से संपर्क और संवाद किया गया है. सम्मेलनों के जरिए बूथ और सेक्टर के कार्यकर्ताओं को उपचुनाव के लिए तैयार करेंगे. संगठन और कार्यकर्ताओं के दम पर मजबूती से उपचुनाव लड़ेंगे.
नेम प्लेट विवाद पर बीजेपी को घेरा
इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने कावड़ यात्रा रूटों पर नेम प्लेट विवाद को लेकर कहा है कि सरकार जिस तरह से काम कर रही है. यह किसी भी धर्म के लोग स्वीकार नहीं करेंगे. नेम प्लेट विवाद को लेकर कहा कि सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई. कांवड यात्रा रुटों पर मस्जिदों और मजारों को कपड़े से ढ़कने को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों को ढकना नहीं चाहिए, बल्कि सरकार को कानून व्यवस्था अच्छी करनी चाहिए.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था अच्छी नहीं है. मेरठ में ढाई साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या की घटना पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा सरकार पीड़ितों के साथ न्याय नहीं कर पा रही है. गाजियाबाद में सरेआम गोलियां चल रही है, सरकार ना ही न्याय कर पा रही है और ना ही कानून व्यवस्था को संभाल पा रही है. बीजेपी राजनीतिक एजेंडा सेट कर रही है. प्रदेश की जनता कभी इन्हें माफ नहीं करेगी.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जनता ने मुझे चुनकर संसद में भेजा है लेकिन मुझे संसद में बोलने तक का मौका नहीं दिया गया. जिसका मैने विरोध दर्ज कराया है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि उपचुनाव में उनका गठबंधन किसी भी राजनीतिक दल से नहीं होगा. बल्कि यूपी की महान जनता से होगा. जनता के ही आशीर्वाद से सभी 10 विधानसभा सीटों पर मजबूती से उपचुनाव लड़ेंगे. चंद्रशेखर ने प्रयागराज में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए सीएम धामी, उत्तराखंड के लिए केंद्र सरकार से की ये मांग