UP Politics:  आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता और नगीना से नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इंडिया अलायंस को उनका धन्यवाद कहना चाहिए. 4 जून को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 37, इंडिया अलायंस ने 43 सीटें हासिल की हैं. 


समाचार सेवा बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में आजाद ने दावा किया कि अगर उनकी पार्टी सभी निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारती तो इंडिया अलायंस के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) कांशीराम ने नगीना और पूर्वांचल के डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पर उम्मीदवार उतारा था. यहां उनके उम्मीदवार अमर सिंह चौधरी ने 81 हजार 305 मत हासिल किए थे. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के जगदंबिका पाल ने जीत हासिल की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी को 42 हजार 278 मतों से हराया है.


क्यों कहे इंडिया अलायंस थैंक्स? नगीना सांसद ने बताई वजह
आसपा (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर ने कहा कि अगर हम उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ते तो इंडिया अलायंस बड़ी संख्या में सीटें हार जाता. अगर इंडिया अलायंस चाहे तो मेरा शुक्रिया अदा कर सकता है. मैं संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है.


BJP के वरिष्ठ नेता के दावे से यूपी में असमंजस में NDA, RLD पर गंभीर लगाए आरोप


बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के से जुड़े एक सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा कि समाज के लिए मायावती ने बहुत काम किया. उनका आशीर्वाद मुझे मिलता रहा है. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. लेकिन अब समाज को लगता है कि जितना काम हुआ है वह ज्यादा नहीं है. और भी मजबूती से काम किए जाने की जरूरत है. समाज मेरे साथ है और उनकी उम्मीदों को पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है.


आसपा (कांशीराम) के नेता ने कहा कि जिस सीट पर मैंने चुनाव लड़ा है वहा बसपा को 1 फीसदी वोट मिला है. यह इस बात का संकेत है कि समाज हमें आगे बढ़ाना चाहता है.


नगीना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के ओम कुमार को 1 लाख 51 हजार 743 मतों से हराने वाले चंद्रशेखर को कुल 5 लाख 12 हजार 552 मत मिले थे वहीं बसपा के सुरेंद्र पाल सिंह को सिर्फ 13 हजार 272 मत मिले. इस सीट पर सपा के मनोज कुमार को 1 लाख 2 हजार 734 वोट मिले और वह तीसरे नंबर पर थे.