चंद्रशेखर आजाद ने की सेना में गुर्जर रेजिमेंट बनाने की मांग, बताई इसकी खास वजह
UP Politics: चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अग्निवीर योजना आने से देश के नौजवानों का मनोबल भी गिरा है. इसलिए इन जातियों के रेजिमेंट बनाने से नौजवानों का हौसला बढ़ेगा.
UP News: आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सरकार से गुर्जर रेजिमेंट बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस समाज ने देश की आजादी की लड़ाई में अपना बड़ा योगदान दिया है और आज भी ये देश की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इन जातियों को भी देश की सेवा का मौका देना चाहिए.
चंद्रशेखर आजाद ने गुर्जर रेजिमेंट की मांग पर कहा कि हम ये बात इसलिए उठा रहे है क्योंकि राष्ट्र के लिए बलिदानियों के संघर्ष को जब देखा जाएगा तो हजारों क्रांतिकारियों का बलिदान गुर्जर समाज की तरफ से दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब 1857 की क्रांति जब शुरू हुई तो मेरठ से कोतवाल धन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में शुरू हुई थी और उनका बलिदान हुआ. ऐसे ही मुजफ्फरनगर में कालाम जगह पर 140 गुर्जर समाज के क्रांतिकारियों को फांसी पर लटकाया गया.
गुर्जर रेजिमेंट बनाने की मांग
नगीना सांसद ने कहा कि अभी भी अगर आप बॉर्डर पर देखोगे तो गुर्जर, बकरवाल जो हैं वो देश की बढ़-चढ़ कर सेवा करता है. कई बार उनकी जान की भी हानि होती है लेकिन वो कभी पीछे नहीं हटता. इसलिए मैंने सरकार से मांग की सेना में गुर्जर रेजिमेंट बनाए और इस जाति को भी देश सेवा का मौका दे. मुझे विश्वास है कि अगर सरकार की अगर इतिहास देखेगी तो इस मांग को जरूर मानेगी.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अग्निवीर योजना आने से देश के नौजवानों का मनोबल भी गिरा है. इसलिए अगर अलग-अलग जातियों को भी देश की सेवा में आने का मौका मिलेगा तो हमारे देश के नौजवान सेना की वर्दी और देश की रक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार है. इसलिए मैंने इन रेजिमेंट को बहाल करने की मांग की है.
चंद्रशेखर आजाद पहली बार सांसद बनकर संसद में पहुंचे हैं और अपनी मुद्दों को पुरजोर तरीके से संसद में रखते हुए दिखाई देते हैं.
‘उत्तराखंड वक्फ बोर्ड लूट का अड्डा बना है’, खुद चेयरमैन ने CBI जांच की उठाई मांग