UP News: यूपी के देवरिया में एक पुलिस के अधिकारी ने द्वारा महिला के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसे लेक नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आज़ाद ने निशाना साधा है. उन्होंने देवरिया भटनी के एसओ पर सवाल उठाए और कहा कि एक पुलिस कर्मचारी की महिलाओं के प्रति ऐसा भाषा नहीं होनी चाहिए. 


चंद्रशेखर आजाद ने इस घटना का वीडियो शेयर किया और एक्स पर लिखा- 'उत्तर प्रदेश के देवरिया भटनी के SO भदौरिया पुलिस बल के साथ पहले तो बिना महिला पुलिस के घर में घुस गए और फिर महिलाओं को धमकाया कि "तुम्हारे बाप के गुलाम है क्या, तुम्हारा दिया हुआ खाते हैं क्या, बेशर्म बेहया हो क्या, तुम्हारे घर पर बुलडोजर चला देंगे, तुमको आराम से रोटी नहीं खाने देंगे" किसी भी परिस्थिति में अस्वीकार्य हैं , अक्षम्य हैं.'


तथाकथित बुल्डोजर वाला न्याय, आतंक का, तानाशाही का पर्याय है. मैं इसीलिए तथाकथित बुल्डोजर वाले न्याय का शुरुआत से ही पुरजोर विरोध करता रहा हूं. एक पुलिस कर्मचारी की भाषा महिलाओं के प्रति ऐसी होनी चाहिये? यूपी डीजीपी मामले को संज्ञान में लेकर सख़्त कार्यवाही करें. 



जानें क्या है पूरा मामला?
ये वीडियो देवरिया का है. जिसमें भटनी थाने के एसओ रणजीत भदौरिया एक आरोपी के घर दबिश के लिए गए थे. आरोप हैं कि वो बिना महिला पुलिस के आरोपी के घर में फंसे और आरोपी की पत्नी समेत उसके परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया. इ, दौरान वो उन लोगों से ये कहते दिख रहे हैं कि 'तुम्हारे बाप के गुलाम है क्या? तुम्हारा दिया हुआ खाते हैं क्या? पुलिस तुम्हारे घर कितनी बार आई है? बेशर्म बेहया हो क्या? अब अगर पेश नहीं हुआ तो तुम्हारे घर पर बुलडोजर चला देंगे.' यहीं नहीं उन्होंने आगे कहा कि वो उनका आराम से रोटी भी नहीं खाने देंगे. 


भटनी एसओ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके पुलिस के व्यवहार को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं 


वाराणसी में प्रशासन के बुलडोजर ने ढहा दिया 55 साल पुराना गांधी चबूतरा, अखिलेश यादव हुए भावुक