UP News: बीजेपी नेता और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रमेश बिधुड़ी एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद वह क्षेत्र की सड़कों को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के ‘गाल’ जैसी बना देंगे. अब इसपर नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया आई है.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 'यह बहुत घटिया और ओछी टिपण्णी है जिस सांसद ने यह टिप्पणी दी है पहले भी उन्होंने ऐसी बात की है. यह राजनीति का गिरता हुआ स्तर है. राजनीति में ऐसी बयानबाजी की कोई जगह नहीं है. ऐसी टिप्पणी से महिलाएं उनसे खुश नहीं हुई हैं. ऐसी टिपण्णी करने पर उनको जूते मारे जाने चाहिए. बीजेपी को ऐसी टिप्पणी के लिए उनसे जवाब पूछना चाहिए.'
सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित वीडियो में बिधूड़ी को कहते सुना जा सकता है, “मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जैसे हमने ओखला और संगम विहार में सड़कें बनाईं, वैसे ही हम कालकाजी की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे.” कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार और महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने बिधूड़ी पर जुबानी हमला बोला है.
राम मंदिर: पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा, सीएम योगी करेंगे रामलला का अभिषेक
बीजेपी उम्मीदवार ने मांगी माफी
कांग्रेस उम्मीदवार ने उन पर ‘एक बार फिर अपनी चिर-परिचित अमर्यादित भाषा में महिलाओं का 'अपमान' करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “क्या कालकाजी की जनता को ऐसा व्यक्ति पसंद आएगा, जिसे न तो सदन (संसद) की गरिमा का खयाल है और न ही महिलाओं के सम्मान का.” लांबा ने बिधूड़ी से अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की.
वहीं वायरल वीडियो में अपने कथित बयान पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा, "मैंने यह बात लालू यादव की कही बातों के संदर्भ में कही है. कांग्रेस उस समय भी चुप रही जब वह (लालू यादव) उनकी सरकार में मंत्री थे. अगर मेरी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं."