आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से मिलकर सांसद चंद्रशेखर आजाद बोले- 'मेरा भाई बहुत...'
UP Politics: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सोमवार को हरदोई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम से मुलाकात कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.
Hardoi News Today: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद आज हरदोई पहुंचे. चंद्रशेखर आजाद ने यहां हरदोई जेल में बंद पूर्व सपा विधायक अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजम खान के परिवार से उनका है पारिवारिक रिश्ता है.
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आजम खान के परिवार के साथ जो जुल्म हो रहा है, सत्ता बदलने पर इसका हिसाब किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह सपा नेता से नहीं बल्कि अपने छोटे भाई से मिलने आए हैं.
'मुलाकात के नहीं हैं सियासी मायने'
हरदोई जिला जेल में बंद पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम से मुलाकात के बाद सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से भी बातीचत की. एएसपी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इस मुलाकात के कोई सियासी मायने नहीं हैं. उन्होंने मेरा भाई (अब्दुल्ला आजम) बहुत मजबूत हैं.
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इतने बड़े सियासी घराने जु्ल्म हो रहा है, यह अफसोसनाक है. उन्होंने कहा, "हम साथ में हैं और सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेंगे, साथ ही सरकार बदलने पर इसका हिसाब किया जाएगा."
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "ये बटेंगे तो कटेंगे की बात करते हैं, लेकिन हम पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि जब भी मैं किसी तकलीफ में रहा आजम भाई का और इनके पूरे परिवार का सहयोग मुझे हमेशा मिला और आज मैं उसी रिश्ते को और मजबूत करने और अपने छोटे भाई से मिलने यहां आया था."
सड़क से संसद तक जारी रहेगी लड़ाई
मुलाकात को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "मुझे बहुत खुशी हुई. मैं समझता था कि जेल में हैं, तो परेशान होंगे लेकिन जिस ताजगी के साथ मुलाकात हुई इससे यह पता लगता है कि वह बहादुर आदमी अपनी लड़ाई को लड़ रहा है." उन्होंने कहा, "जो हालात हैं वह किसी से छिपे नहीं हैं. मैंने उनके मुकदमे को पढ़ा है. ऑर्डर भी पढ़े हैं."
एएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "हम सड़क से लेकर संसद तक इस लड़ाई को जारी रखेंगे. इस तकलीफ और परेशानी में हम उनके परिवार को अकेले नहीं छोड़ेंगे." उन्होंने कहा, "हमें इस बात का दुख है कि सत्ता में बैठे लोग अहंकार में उनका दमन कर रहे हैं और सभी लोग इसका तमाशा देख रहे हैं. यह भी इतिहास में लिखा जाएगा"
'सारे मुकदमों की होगी जांच'
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "फर्जी मुकदमे लगाकर उन्हें फंसाया जा रहा है." उन्होंने कहा,"उनके मामले में वादी कह रहा है कि मेरा नुकसान नहीं हुआ. सरकार कह रही है हमने कुछ खरीदा नहीं है, लेकिन फिर भी सजा...सजा." आजाद ने कहा, "उनके खिलाफ हर रोज होने वाले मुकदमे यह साबित करते हैं कि यह सब सरकार की देखरेख में हो रहा है."
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "जब मौका मिलेगा और ताकत बढ़ेगी, सारे फर्जी मुकदमों की जांच कराई जाएगी और फर्जी मुकदमे करने वाले उन अधिकारी कर्मचारियों का विशेष ख्याल रखा जाएगा. जिन्होंने गैर कानूनी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में सरकार की मदद की."
चंद्रशेखर ने किया ये खुलासा
नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह अपने परेशान साथी के साथ मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश की हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि परिवार से लगातार संपर्क में रहने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि इस समय उनके भाई (अब्दुल्ला आजम) को उनकी जरूरत है.
आजाद ने इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाने की इच्छा जताई और कहा कि जब समय आएगा, काले बादल छंटेंगे और उनके प्रयासों को नई ताकत मिलेगी. उन्होंने कहा कि मेरे भाई ने संघर्ष के कारण अखबार पढ़ना और परिवार से मिलना बंद कर दिया है. सरकार के जरिये उन पर दर्ज हो रहे मुकदमों पर भी उन्होंने कहा कि वह हर कठिनाई का सामना करने के लिए तैयार हैं और अपने लोगों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें: हरदोई जेल में अब्दुल्ला आजम से मिले चंद्रशेखर आजाद, बोले-'सत्ता बदलने पर लिया जाएगा जुल्म का हिसाब'