UP Politics: उपचुनाव में भी अखिलेश यादव से दूर रहेंगे चंद्रशेखर आजाद, दे दिया संकेत
UP News: सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मेरठ पहुंचकर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दलित मुस्लिम और गरीबों की हत्याएं लगातार हो रही है. ऐसी कानून व्यवस्था हमें मंजूर नहीं है.
Meerut News: मेरठ पहुंचे नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सत्ता के नेताओं के संरक्षण में यूपी की कानून व्यवस्था दम तोड़ रही है. सत्ता के संरक्षण में अपराधी खुले घूम रहे हैं. चंद्रशेखर आजाद गाजियाबाद के निवाडा में आम के बाग में पानी को लेकर हुए विवाद में मारे गए दो लोगों के परिवारों से मुलाकात करने मेरठ के धौलडी गांव पहुंचे थे. चंद्रशेखर आजाद के इस दौरे को लेकर खुफिया विभाग और पुलिस भी हर हलचल पर नजर बनाए हुई थी.
मेरठ के जानी थाना इलाके के धौलडी गांव के रहने वाले सिराजुद्दीन और उनके बेटे शाहनवाज की गोलियों से भूनकर हुई हत्या का मामला अब और गरमा गया है. मेरठ पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने बाग ठेकेदार सिराजुद्दीन और उनके बेटे शाहनवाज की हत्या और बेटे चांद के घायल होने के मामले परिजनों से मुलाकात की और कहा कि मैं आपके साथ हूं, परिवार को न्याय जरूर दिलाऊंगा. चाहे कुछ भी हो जाए इंसाफ जरूर मिलेगा. इतने कमजोर नहीं हैं हम बसे हमें अपनी ताकत समझनी होगी.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले मुकदमा
नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि खुलेआम लोगों को मार दिया गया. कोई खौफ नजर नहीं आया, आज ये घटना की है कल कोई दूसरी घटना करेंगे. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि हत्यारों पर एनएसए लगे, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चले और पीड़ित परिवार को 50 लाख या एक करोड़ रुपए मुआवजा मिले. जो गवाह हैं उनकी सुरक्षा की जाए. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं गाजियाबाद के अधिकारियों से मिलूंगा और ये तमाम मांग करूंगा.
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद बेहद तल्ख तेवर में दिखे. उन्होंने कहा कि डबल मर्डर के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया उन्हें सरेंडर कराया गया क्या यही यूपी में कानून का राज है, गरीबों को मरने के बाद न्याय न दे सके ऐसी कानून व्यवस्था मंजूर नहीं है. कानून व्यवस्था के बड़े बड़े दावे करने वाले देख लें क्या हो रहा है प्रदेश में सुरक्षा नहीं भय का माहौल है और लोगों को खुलेआम मारा जा रहा है.
दलित, मुस्लिम, गरीबों की हो रही हत्याएं
सांसद चंद्रशेखर आजाद बोले, यूपी में दलित, मुस्लिम, गरीब और आदिवासियों की हत्याएं हो रही हैं. ये कैसी कानून व्यवस्था है. दो लोगों का मर्डर कर दिया गया अब कहां है बुलडोजर. हमारा आराम तब तक हराम है जब तक अपने लोगों को इंसाफ न दिला दूं. पानी के विवाद में हुई दो लोगों की हत्या में पुलिस का रोल भी सही नहीं रहा, गिरफ्तारी के बजाय हत्यारोपियों ने सरेंडर किया कोर्ट में. दो अभी भी फरार हैं क्या चल रहा है ये.
यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इस बारें में जब चंद्रशेखर आजाद से सवाल किया गया कि क्या अकेले लड़ेंगे या किसी से गठबंधन पर बात चल रही है. तब उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन जनता से है और इसी गठबंधन के सहारे यूपी उपचुनाव लड़ेंगे और कई सीट जीतेंगे. जनता ने मन बना लिया है हमें जिताने का क्योंकि सबको देख चुके हैं और उनसे भरोसा उठ चुका है. हम नए लोगों को मौका देंगे.
ये भी पढ़ें: Railway News: वाराणसी और प्रयागराज से 4 टिकट दलाल गिरफ्तार, 1.94 लाख के 46 अवैध टिकट बरामद