(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आरक्षण के मुद्दे पर दिल्ली में गरजे नगीना सांसद, चंद्रशेखर बोले- रिजर्वेशन पर सबसे बडा हमला 10% EWS
UP News: आरक्षण को लेकर एक बार फिर से नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बड़ा बयान दिया है. एक जनसभा को संबोधति करते हुए कहा कि आरक्षण पर जब सबसे बड़ा हमला हुआ तब हमारे पूर्व के दल समर्थन में थे.
Chandrashekhar Azad On Reservation: आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना सांसद चेंद्रशेखर आजाद ने एक बार फिर से EWS के दस फीसदी आरक्षण पर हमला बोला है. उन्होंने एस जनसभा को संबोधित करते हुए EWS के दस फीसदी आरक्षण को जिक्र किया और बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि आरक्षण पर सबसे बडा हमला 10% EWS के रूप में हुआ है.
आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना सांसद चेंद्रशेखर आजाद आज एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आरक्षण पर सबसे बड़ा हमला दस फीसदी EWS के रूप में हुआ है. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब EWS के दस फीसदी आरक्षण लागू किया गया तो हमारे पूर्व के दलों ने उस वक्त इसका साथ दिया.
'आरक्षण पर सबसे बड़ा हमला EWS'
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा,''आरक्षण को समाप्त करवाने के लिए एंडी चोटी के ज़ोर लगा दिए और इसपर सबसे बड़ा हमला कब हुआ जब दस फीसदी EWS के रूप में लागू हुआ. हमारे पूर्व दलों ने उस वक्त इसका साथ दिया, जबकि वो आरक्षण पर सबसे बड़ा हमला था. अगर उसी दिन हमलोगों ने सड़कों पर निकलकर अपनी आवाज़ को उठाया होता, इसका विरोध किया होता तो किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया जो दोबारा आरक्षण पर हमले के बारे में सोच लेता.''
सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी चंद्रशेखर ने इस संदर्भ में लिखा. उन्होंने कहा कि पूरे देश ने बहुजन समाज की एकता का जो जनसैलाब दिल्ली में देखा उससे एक बार फिर ये साबित हो गया- "हक-अधिकारों की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते, जिनका ज़मीर ज़िंदा हो, वे खुद दौड़े चले आते हैं."
नगीना सांसद ने लिखा कि सरकार की तरफ से दलित समाज की एकता को बांटने का जो प्रयास किया गया है उसके खिलाफ हर स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिससे की समाज के हर व्यक्ति को सरकार के षड्यंत्र से वाकिफ कराया जा सके.
ये भी पढ़ें: लखनऊ अवैध धर्मांतरण मामले में 14 दोषी, मौलाना कलीम सिद्दीकी समेत 10 दोषियों को उम्रकैद की सजा