Chandrashekhar Azad News: उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद आजाद समाज पार्टी के नेता और नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एक ऐसा फ़ैसला किया है जिससे आने वाले समय में सपा-कांग्रेस गठबंधन को नुकसान होना तय है. चंद्रशेखर ने कहा कि उनके लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही एक जैसे हैं. वो किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. और यूपी में आगे के चुनाव को पूरी मज़बूती से लड़ेंगे.
चंद्रशेखर आजाद ने भारत समाचार को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि आज़ाद समाज पार्टी यूपी के सभी चुनाव मजबूती से लड़ेगी. उनकी पार्टी सभी बूथों को मजबूत कर रही है. इस बार अगर हम भी चुनाव लड़ते तो विपक्षी दल जो सीटें एक लाख वोटों के अंतर से जीते हैं वो सब हार जाते और चंद्रशेखर आजाद पर आरोप लगाते कि हमारी वजह से हार गए.
चंद्रशेखर आजाद ने लिया फैसला
नगीना सांसद ने कहा कि ये लोग मायावती पर इनके वोट काटने के आरोप लगाते हैं लेकिन, इन्होंने भी तो मुझे हराने के लिए पूरा दम लगाया. विपक्ष के सभी नेता यहां आएं. मुझे यहां की जनता ने जिताया है. मैं किसी गठबंधन के लिए कुछ नहीं कहना चाहता. उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी ही बड़ी पार्टी बनेगी. हमारे बहुत सारे लोग चुनाव जीतकर विधानसभा जाएंगे. अभी जो चुनाव आ रहे हैं उन्हें मजबूती से लड़ेंगे. मेरा विश्वास हैं आने वाले समय में कई प्रदेश में से हमारे प्रतिनिधि लोगों की आवाज उठाते हुए दिखेंगे.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वो पिछड़े, शोषित, वंचित समाज के लिए काम करेंगे. ताकि सभी सभी समान शिक्षा और समान स्वास्थ्य का अधिकार हो. उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करूंगा. अगर ऐसा होता है आने वाले चुनाव में सपा-कांग्रेस को झटका लगा सकता है. क्योंकि बसपा के कमजोर होने के बाद जो दलित वोटबैंक विपक्ष की ओर आया है और इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराने में सफल हुआ. चंद्रशेखर आजाद उसमें सेंध लगाई सकते है.
मोदी के पीएम बनने पर प्रयागराज के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मनाया जश्न, कामयाबी की मांगी दुआ