चंद्रशेखर आजाद बोले- 'अगर कांवड़ के लिए सारे रास्ते-अस्पताल बंद हो सकते हैं तो ईद के दिन...'
नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने ईद के नमाज को लेकर प्रशासन के रवैये पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यह देश सभी धर्मों की आस्था का सम्मान करता है. इसलिए सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए.
![चंद्रशेखर आजाद बोले- 'अगर कांवड़ के लिए सारे रास्ते-अस्पताल बंद हो सकते हैं तो ईद के दिन...' Nagina MP Chandrashekhar Azad said on Eid prayers No one courage ann चंद्रशेखर आजाद बोले- 'अगर कांवड़ के लिए सारे रास्ते-अस्पताल बंद हो सकते हैं तो ईद के दिन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/30/cb8ef92ab6714e83b54706d16aeec88a1719725110019856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें वो ईद के नमाज को लेकर बात बोलते दिख रहे है. चंद्रशेखर आजाद लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे है कि यह देश केवल एक धर्म को मानने वाला थोड़ी है. यह सभी धर्मों के आस्था का सम्मान करता है. इसलिए यहां सभी धर्मों की आस्था का सम्मान होना चाहिए.
चंद्रशेखर आजाद ने यह भी कहा कि मैंने अपनी बात कई बार नेशनल मीडिया से पूछा है. पर किसी की हिम्मत नहीं कि कोई उनसे इस तरह के सवाल पूछे. मैंने उनसे पूछा कि अगर हिंदू धर्म की आस्था है कि दस दिन कांवड़ चलता है , फिर सारे होटल और अस्पताल बंद हो जाते है. अस्पताल बंद होने से कोई कहीं और जगह जाता है. कितनी परेशानी होती है. लेकिन उनकी आस्था को देखते हुए लोग सहते है. अगर ईद वाले दिन बीस मिनट के लिए नमाज हो रही है तो पहले होने नहीं देंगे. आप पहले ये बताओ ये तो सामूहिक होती है. ईदगाह पर होती है. वहां सब लोग इकट्ठा होते है तो ये लोग बोलते है कि करने नहीं देंगे.
'सभी धर्मों की आस्था का सम्मान होना चाहिए'
क्या यह देश एक ही धर्म का है. दूसरे धर्म के लोगों की इज्जत नहीं है. क्या उनका सम्मान नहीं है. क्या उनकी आस्था नहीं है. सभी धर्मों की आस्था का सम्मान होना चाहिए. ये बात सब जानते है, लेकिन हिंदू धर्म के किसी भी व्यक्ति को बोलने की हिम्मत नहीं है.अगर बीस मिनट उनके नमाज के लिए व्यवस्था हो जाए तो किसी को भी बुरा नहीं लगेगा.
यदि किसी हिंदू धर्म का व्यक्ति यह कहता है कि मैं इसको नहीं मानता तो वह हिंदू धर्म के साथ नहीं है,. क्योंकि अगर किसी का मजहब किसी दूसरे धर्म के लोगों को पीड़ा देकर परेशान करके खुश हो तो मैं इसको धर्म नहीं मानता.
ये भी पढ़ें: पीड़ित परिवार से मिले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कहा- 'सरकार पूरे देश में कर रही अत्याचार'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)