आजम खान से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव पर चंद्रशेखर आजाद तंज, कहा- 'मैं यहां आ गया हूं तो...'
UP News: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को रामपुर में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की.
UP ByElection 2024: रामपुर में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के परिवार से आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर रावण ने मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद नगीना सांसद ने अब्दुल्ला आजम को लेकर हो रही साजिश का जिक्र करते हुए उनसे मुलाकात के बात कही. साथ ही उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था स्वास्थ्य व्यवस्था और कई मामलों पर मीडिया से बात की.
आजम खान के परिवार से मुलाकात करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए चन्द्रशेखर रावण ने कई सवालों के जवाब दिए. उनसे पूछा गया कि जब आप अब्दुल्ला आजम से हरदोई जेल में मिलने गये थे, तब अखिलेश यादव को आजम परिवार से मिलने के लिए रामपुर आना पड़ गया था. इसपर चन्द्र शेखर रावण ने मुस्कुराते हुए कहा कि अब मैं यहां आ गया हूं तो वह कहां जाएंगे?
शब्दों में बयां नहीं कर सकता- सांसद
नगीना सांसद ने आगे कहा कि कुछ रिश्ते राजनीति से ऊपर होते हैं मुझे आज भी याद है. एक बार मैं इस घर में पहले भी आया हूं. जब मैं आया मैं उस प्यार को शब्दों में बयां नहीं कर सकता, आप सब ने देखा है. उन्होंने कहा कि अपने सिपाही का हाथ पकड़ कर चलता है, वह यहां से लेकर मेरी गाड़ी तक मुझे छोड़ने के लिए गए.
चन्द्रशेखर रावण ने अब्दुल्ला आजम को लेकर हो रही साजिश का जिक्र करते हुए उनसे मुलाकात के बात कही. साथ ही उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था स्वास्थ्य व्यवस्था और कई मामलों पर मीडिया से बात की. गौरतलब है कि बीते दिनों अखिलेश यादव भी रामपुर गए थे. तब उन्होंने आजम खान के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की थी.
सीएम योगी ने क्यों किया प्रियंका गांधी और खरगे से ये सवाल, कहा- 'वे क्यों सच्चाई नहीं बताते'
लेकिन अब चंद्रशेखर आजाद रामपुर में आजम खान के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान आजम खान के छोटे बेटे अदीब आजम नगीना सांसद के साथ नजर आए. बता दें कि उपचुनाव के बीच यह मुलाकात काफी मायने रखती है.