UP News: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को लेकर बीजेपी विधायक द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर सियासत गरमा गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई तो वहीं आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सख्त नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि मायावती हमारी आदर्श नेता है ऐसा बोलने वाले नेता की जूते से पिटाई होनी चाहिए. 


नगीना सांसद ने कानपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने एससी एसटी आरक्षण से लेकर तमाम मुद्दों पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान जब उनसे बीजेपी विधायक द्वारा बसपा सुप्रीमो को लेकर की गई टिप्पणी पर सवाल किया गया तो वो बुरी तरह भड़क गए. उन्होंने कहा कि उस विधायक को जूते से पीटना चाहिए. बीजेपी के कुछ नेताओं के दिमाग ख़राब हो गए हैं. वो हैसियत से ज्यादा बोलने लगे हैं. कभी-कभी वो अपने नेताओं को खुश करने के चक्कर में ये भी भूल जाते है कि इसके परिणाम क्या हो सकता है. 


बीजेपी विधायक पर भड़के चंद्रशेखर
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बहन जी हमारी नेता है आदर्श हैं. उनके सम्मान में अगर कोई गलत शब्द कहेगा तो भी फिर भीम आर्मी के लोग और आजाद समाज पार्टी के लोग उससे हिसाब किताब करेंगे. इस बात के लिए मैं उन्हें सावधान करना चाहता हूं. चंद्रशेखर ने इस दौरान अन्य मुद्दों को लेकर भी प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.  



उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में महिलाओं, बच्चों के खिलाफ रेप और हत्या जैसे अपराध किए जा रहे हैं. यूपी में गरीबों, किसानों का दमन किया जा रहा है और उस पर राजनीति हो रही है. उन्होंने एससी एसटी को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आजतक एक भी फैसला अनुसूचित जाति जनजाति के हित और रक्षा में नहीं दिया. 


बता दें कि मथुरा की मांट सीट से बीजेपी विधायक राजेश चौधरी ने एक टीवी कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती को सबसे भ्रष्ट सीएम बताया था. उन्होंने कहा कि उन्हें पहली बार बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाया था वो एक बड़ी गलती थी. 


मायावती के पक्ष में आए अखिलेश यादव, केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'पहले माफी मांग लें'