यूपी के युवाओं की बेरोजगारी लेकर चंद्रशेखर आजाद हुए सख्त, सीएम योगी को लेटर लिख की ये बड़ी मांग
Chandrashekhar Azad News: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 48 लाख अभ्यर्थियों और उनके गरीब परिवारों को इस भर्ती के पूरा होने का बेसब्री से इंतजार है.
UP News: उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने यूपी के बेरोजगार युवाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखा है. नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने पेपर लीक के कारण निरस्त हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 की पुनः परीक्षा करवाने के लिए सीएम योगी से कहा है.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लेटर भी शेयर किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा-"पेपर लीक (राष्ट्रीय समस्या) के कारण निरस्त उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 की पुनः परीक्षा करवाने हेतु. मैं आपसे आशा करता हूं कि बेरोजगारों की पीड़ा व दर्द को समझेंगे और इस भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र ही कुशलता पूर्वक सम्पन्न करवाएंगे."
पेपर लीक (राष्ट्रीय समस्या) के कारण निरस्त उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 की पुनः परीक्षा करवाने हेतु।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) July 11, 2024
मैं आपसे आशा करता हूं कि बेरोजगारों की पीड़ा व दर्द को समझेंगे और इस भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र ही कुशलता पूर्वक सम्पन्न करवाएंगे।
सादर धन्यवाद@UPGovt @myogiadityanath pic.twitter.com/7bU4LSifCz
इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को भेजे अपने लेटर में लिखा-"सादर विदित हो कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को आपकी सरकार द्वारा सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा के रूप में प्रचारित किया गया था परन्तु सभी सत्रों के पेपर लीक होने के कारण इस भर्ती परीक्षा को 24 फरवरी 2024 को निरस्त कर दिया गया था और मुख्यमंत्री जी आपके द्वारा कहा गया था कि 6 महीने में इस परीक्षा को करा लिया जाएगा, अब 6 महीने पूरे होने को है और सरकार सो रही हैं."
भीम आर्मी चीफ ने अपने लेटर में लिखा-"मुख्यमंत्री जी 48 लाख अभ्यर्थियों और उनके गरीब परिवारों को इस भर्ती के पूरा होने का बेसब्री से इंतज़ार है क्योंकि इनमें से 60,000 अभ्यार्थी बेरोजगारी के दंश से आजाद हो जाएंगे. अगर इस परीक्षा को शीघ्र ही सम्पन्न नही कराया गया तो इससे ऐसा प्रतीत होगा कि सिर्फ चुनावी लाभ लेने के इस भर्ती को लाया गया था जो 48 लाख अभ्यर्थियों और उनके परिवारों के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश के साथ धोखा होगा. मुख्यमंत्री जी में आपसे आशा करता हूं कि बेरोजगारों की पीड़ा व दर्द को समझेंगे और इस भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र ही कुशलता पूर्वक सम्पन्न करवाएंगे."