बहन जी की देखरेख में पूरा करूंगा काम... नगीना से जीत के बाद चंद्रशेखर का मायावती पर बड़ा बयान
Nagina Lok Sabha सीट से नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बसपा सुप्रीमो मायावती पर बड़ा बयान दिया है.
Nagina News: अपने आक्रामक और तल्खी भरे तेवरों के लिए जाने जाने वाले चंद्रशेखर आजाद के तेवर सांसद बनने के बाद और तल्ख हो गए हैं. उन्होंने चेतावनी दे डाली है कि सरकार को न तो चैन से सोने दूंगा और न बैठने दूंगा और जब तक जनता के हितों काम नहीं होगा संघर्ष जारी रहेगा. सांसद बनने के बाद पहली बार चंद्रशेखर आजाद से एबीपी लाइव संवाददाता सनुज शर्मा ने की खास बातचीत पढ़ें यहां-
'जनता ने भाजपा को सबक सिखाया है'
लोकसभा चुनाव में बीजेपी भले ही 400 पार का नारा लगा रही थी लेकिन सपना टूट गया. सांसद चंद्रशेखर आजाद बोले कि जनता ने भाजपा को सबक सिखाया कि जन समर्थन का सम्मान करना चाहिए. चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि जो मजबूत गठजोड़ किसान, दलित, मुस्लिम, अगड़ा और पिछड़ों का नगीना में बना यदि वो यूपी में बन जाए तो कहानी बदल जाएगी. चंद्रशेखर ने यूपी की महान जनता से अपील की है कि जो गठजोड़ नगीना में बनाया वो मुझे एक मौका दे दे तो बीजेपी सत्ता से बाहर हो जाएगी.
'अन्याय करने वाला चैन से नहीं बैठेगा मैं वचन देता हूं'
सांसद चंद्रशेखर आजाद बोले मुझे नगीना की महान जनता ने संसद भेज दिया है अब अन्याय करने वाला चैन से नहीं बैठेगा मैं वचन देता हूं. किसान, नौजवान, रोजगार, फसल दाम, महिला सम्मान के सवाल सुलग रहें हैं इनका जवाब और हिसाब दोनों होगा. अब खामोश नहीं बैठूंगा अब तक सड़क पर लड़ाई लड़ रहा था और अब ये लड़ाई संसद से सड़क तक होगी. नगीना की जनता ने जो प्यार और भरोसा जताया है इसका कर्जदार हूं. अपना खून देकर भी कर्ज नहीं उतार पाऊंगा.
'देश में पुलिस का शोषण हो रहा है, हिसाब किताब होगा'
चंद्रशेखर आजाद ने खुलकर कहा कि देश में पुलिस का शोषण हो रहा है, आठ घंटे काम होना चाहिए ,छुट्टी मिलनी चाहिए, निजीकरण से नुकसान हुआ, बैकलॉग, जातिगत जनगणना, प्रमोशन में रिजर्वेशन, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर संघर्ष होगा. सरकार को चैन से नहीं बैठने दूंगा, जब तक जनता हितों पर काम नहीं होगा तब तक हिसाब किताब कराकर छोडूंगा. जनता ने चुना है अब मजबूत आवाज संसद में गूंजेगी और दुनिया देखेगी.
'लड़ाई मजेदार होगी और पार्लिमेंट में रंग जमेगा'
पश्चिम में एक कहावत है कि इंसान बादाम खाकर नहीं ठोकर खाकर सीखता है. ठोकर खाकर पहुंचा हूं यहां. इस बार एक चंद्रशेखर पार्लिमेंट में पहुंचा है अगली बार सैकड़ों चंद्रशेखर संसद में पहुचेंगे.. पार्लिमेंट में लड़ाई मजेदार होगी और खूब रंग जमेगा. हम मुद्दो की राजनीति करेंगे. हर एक के लिए लडूंगा और देश में जहां जाना पड़ेगा वहां गरीब, किसान, मजदूर, महिला , सम्मान की लड़ाई लडूंगा. नगीना का जिक्र करते हुए कहा कि ईद का त्यौहार था मुस्लिम भाइयों ने रोजे रखे, लेकिन घर नहीं गए भीषण गर्मी में भी चंद्रशेखर को चुनाव लड़ाते रहे कैसे ये कर्ज भूल जाऊंगा. जान भी चली जाएगी तो कम है हर जाति बिरादरी ने प्यार दिया है.
'अखिलेश के सवाल पर जोड़े हाथ, बहनजी की देखरेख में पूरा करूंगा बहुजन का काम'
अखिलेश यादव को लेकर जब सवाल किया गया कि यदि गठबंधन में आपको शामिल कर लिया जाता तो लोकसभा चुनाव में कहानी और बदल जाती तो सांसद चंद्रशेखर आजाद ने हाथ जोड़ दिए. बस इतना कहा विपक्ष से चूक हुई, गलती सुधार लेते तो लोकसभा चुनाव में परिणाम और होते. बहनजी पर सवाल किया कि नगीना में आपकी घेराबंदी की तो बोले बहनजी बड़ी नेता हैं लंबी जिंदगी दे उन्हीं की देखरेख में बहुजन के काम पूरे करूंगा.
राहुल और अखिलेश के इस फैसले पर टिकी सबकी नजर, यूपी की सियासत पर पड़ेगा बड़ा असर!
'बीजेपी को अभी और लगेंगे झटके, चंद्रशेखर से टकराना होगा'
बीजेपी पर चंद्रशेखर बेहद आक्रामक नजर आए. बोले, चुनाव के नतीजे तानाशाही को झटका है, बीजेपी को अभी और झटके लगेंगे. कोरोनाकाल में इन्हीं सड़कों से मजदूर भूखे प्यासे गुजरे थे, नेता घरों में थे, लेकिन अब गरीब की आवाज भी मजबूती से सुनी जाएगी. जीता हुआ कोई भी एक सांसद कह दे कि बिना दलित और पिछड़े की वोट के जीता मान जाऊंगा, लेकिन अब कौन कौन मजलूमों की आवाज बनेगा ये वक्त बताएगा. बोले, सत्ता और विपक्ष को चैन से नहीं सोने दूंगा, अब अन्याय और अत्याचार पर चंद्रशेखर से टकराना होगा.
'अकेला नहीं छोडूंगा'
संसद की सीढ़ियों तक पहुंचने का चंद्रशेखर आजाद का ख्वाब नगीना लोकसभा की जनता ने पूरा किया है. चंद्रशेखर आजाद बार बार हाथ जोड़कर नगीना लोकसभा की जनता का शुक्रिया अदा करते रहे. बोले कर्जदार बना दिया. नगीना परिवार है मेरा अकेला नहीं छोडूंगा. चाहे अर्श पर रहूं या फर्श पर सबके साथ खड़ा रहूंगा. जान भी चली जाएगी तो पीछे नहीं हटूंगा. अब भय का माहौल नहीं खुशहाली आएगी.