Nainital Accident News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल में एक कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. कोटाबाग इलाके के देवीपुरा-सौर मार्ग एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. कार हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. हादसा शुक्रवार की रात का बताया जा रहा है. 


SDRF ने शवों को बाहर निकाला 
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि कोटाबाग ब्लाक के देवीपुरा-सौड़ रोड में शुक्रवार देर रात सैलानियों से भरी कार के गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत की हो गई. हादसे की खबर शनिवार की दोपहर सवा दो बजे प्रशासन को मिली. जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से मौके पर रैस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. 


शवों की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस 
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शवों की पहचान किया जाना अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि मृतकों के राष्ट्रीय राजधानी से होने की संभावना है क्योंकि कार पर दिल्ली का पंजीकरण नंबर है. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर कालाढूंगी पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया. 


बारिश की वजह से खराब हुई थी सड़क
जिलाधिकारी ने कहा कि जिस सड़क पर हादसा हुआ है वह बारिश के मौसम में क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत किया गया था. उन्होंने बताया कि अभी हादसे का कारण पता नहीं चला है.


उन्होंने कहा कि सड़क सुधार के लिए 9.89 लाख और 3.64 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है. सड़क ठीक कराने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.


ये भी पढ़ें:


Kushinagar News: कुशीनगर में डीएम के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, लापरवाह कर्मचारियों पर लिया एक्शन