Nanital News: नैनीताल जिले के रामनगर के ढेला गांव में एक घर में छोटी बहन के जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई. रामनगर के ग्राम ढेला निवासी कुंदन सिंह अधिकारी की छोटी बेटी का शुक्रवार को जन्मदिन था. उनकी बड़ी पुत्री रोशनी अधिकारी (उम्र छह वर्ष) पड़ोस में बहन के जन्मदिन के आयोजन में बुलावे के लिए न्योता देने गई थी. तभी एक कोबरा सांप ने उसे डस लिया.

इस घटना के बाद रोशनी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. रोशनी की मौत से उसके परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. कुंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि उनकी बेटी रोशनी बहुत मासूम और शरारती थी. उसकी मौत से उनके परिवार की खुशियां चली गई हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी के बिना नहीं जी सकते हैं, गांव के लोगों ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने कहा कि सांपों के डसने से बचाव के लिए गांव में सावधानी बरतनी चाहिए.

सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने से लोगों में दहशत
बता दें की उत्तराखंड के रामनगर में बरसात के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ रही हैं. ढेला गांव में एक घर में छोटी बहन के जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई. अंधेरे में आंगन में आए सांप ने बच्ची को डस लिया. इससे बच्ची की मौत हो गई. इससे घर में कोहराम मचा हुआ है बच्ची की मौत से परिवार में शोक की लहर है. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्ची की मौत से गांव में भी शोक का माहौल है सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने से लोगों में दहशत है. लोग अपने घरों में सावधानी बरत रहे हैं. सांपों के डसने से बचाव के लिए लोग उपाय कर रहे हैं.

सांपो को पकड़ने के लिए टीम गठित
सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में सांप के जहर के टीके की व्यवस्था की है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने से वन विभाग भी सतर्क हो गया है. वन विभाग ने सांपों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की हैं. वन विभाग ने लोगों से सांप दिखने पर सूचित करने की अपील की है. सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने से लोगों में दहशत है. लोग अपने घरों में सावधानी बरत रहे है. सांपों के डसने से बचाव के लिए लोग अलग अलग उपाय कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: बांग्लादेश हिंसा को लेकर हिंदू महासभा ने निकाला मशाल जुलूस, खून से लिखा राष्ट्रपति के नाम पत्र