Nainital Accident: नैनीताल में खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, दर्दनाक सड़क हादसे में दो लड़कियों की मौत
Uttarakhand News: इस हादसे को लेकर एसपी ट्रैफिक नैनीताल जगदीश चंद्र ने बताया कि ड्राइवर ने पूछताछ में बताया है कि नीचे उतरते वक्त टेंपो ट्रैवलर के ब्रेक फेल हो गए थे जिस कारण यह हादसा हुआ है.
Uttarakhand Accident: उत्तराखंड में सड़क हादसे बंद होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, पिछले एक से डेढ़ महीने में उत्तराखंड के नैनीताल में कई बड़े हादसे हो चुके हैं. जिनमें दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है. वहीं आज रविवार (3 दिसंबर) को भी एक बड़ा हादसा उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ है. नोएडा से नैनीताल घूमने आए एचसीएल कंपनी के कर्मचारियों के साथ एक हादसा हुआ है, इनका टेंपो ट्रैवलर नैनीताल से कालाढूंगी आते वक्त पलट गया जिसमें दो लड़कियों की मौत हो गई है. दो लोग गंभीर बताए जा रहे हैं जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. बाकी कुछ लोगों के मामूली चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए कालाढूंगी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टेंपो ट्रैवलर में ड्राइवर सहित कुल 22 लोग सवार थे जिनमें से दो की मौत मौके पर ही हो गई. इस हादसे को लेकर एसपी ट्रैफिक नैनीताल जगदीश चंद्र ने बताया कि ड्राइवर ने पूछताछ में बताया है कि टेंपो ट्रैवलर के ब्रेक फेल हो गए थे. जिस कारण यह हादसा हुआ है. गनीमत रही कि गाड़ी खाई में ज्यादा नीचे नहीं गई वरना कोई बड़ी घटना घट सकती थी. हादसे में दो लड़कियों की मौत हुई है, उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
एचसीएल टेक ने जताया दुख
एचसीएल टेक ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि हम अपने कर्मचारियों के साथ हुई इस दुखद घटना से दुखी और स्तब्ध हैं. ये सभी निजी यात्रा पर गए थे. हम स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग कर हर संभव मदद दे रहे हैं. हमारी प्राथमिकता घायलों के जल्द ठीक होने और उन्हें व उनके परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान करना है.
पुलिस ने की ये अपील
टेंपो ट्रैवलर को बाहर निकाल लिया गया है और सभी लोगों को कालाढूंगी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस की मानें तो प्लेन से आने वाले ड्राइवरों को पहाड़ में गाड़ी चलाने का ज्यादा अनुभव नहीं होता है. इसलिए हम हर बार इन लोगों से अपील करते हैं कि जो लोग पहाड़ घूमने आना चाहते हैं पहाड़ आने के बाद यहां के किसी ड्राइवर को हायर कर लें ताकि वह आपको पहाड़ घुमा सकें. क्योंकि प्लेन से आने वाले ड्राइवरों को पहाड़ में गाड़ी चलाने का अनुभव नहीं होता है जिस कारण इस प्रकार के हादसे हो जाते हैं.
हादसों का सिलसिला जारी
इस हादसे के बाद एक बात तो साफ है कि उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. हादसों में अब तक दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है और अभी पर्यटन सीजन शुरू नहीं हुआ है. पर्यटन सीजन शुरू होते ही यह हादसों की संख्या बढ़ भी सकती है. इस हादसे से सबक लेते हुए नैनीताल पुलिस ने अब सघन चेकिंग अभियान चलाने का फैसला लिया है ताकि हादसों पर कुछ कंट्रोल किया जा सके.