Uttarakhand News: उत्तराखंड में महिलाओं के प्रति बढ़ते यौन शोषण के अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अभी कुछ समय पहले ही भाजपा के मंडल अध्यक्ष के द्वारा एक नाबालिग के साथ रेप की घटना सामने आई थी. इसके बाद मंडल अध्यक्ष को जेल जाना पड़ा था, वहीं एक और ताजा मामला सामने आ रहा है. नैनीताल जिले के दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक विधवा महिला ने नौकरी का झांसा तथा डरा धमका कर रेप करने का आरोप लगाया है. इसके बाद नैनीताल पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि नैनीताल की लालकुआं विधान सभा के रहने वाले मुकेश बोरा जो कि दुग्ध संघ के अध्यक्ष है, उन पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं. मुकेश बोरा पर ये आरोप दुग्ध संघ में काम करने वाली एक विधवा महिला ने लगाए हैं. पीड़ित महिला ने नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश लालकुआं पुलिस को दे दिए. जिसके बाद आरोपी बीजेपी नेता पर रेप और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है. लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दुखत्ता निवासी एक विधवा महिला ने प्रदेश की धामी सरकार के वरिष्ठ भाजपा नेता पर नौकरी परमानेंट दिलाने का झांसा देकर उसे दुष्कर्म और शोषण का आरोप लगाया है.
वहीं इस मामले में पीड़ित ने एबीपी लाइव को बताया कि भाजपा नेता मुकेश बोरा ने उसे अपने ऑफिस में बुलाया और डराया धमकाया और कहा कि अगर अपनी आवाज खोलेगी तो जान से मरवा दुंगा इसलिए तुझे चुप रहना होगा. महिला ने बताया कि उसके साथ कई बार रेप किया गया. उसके बाद मुकेश बोरा ने एक अन्य व्यक्ति के साथ भी संबंध बनाने का दबाव बनाया था.
पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
इस मामले में नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मुकेश बोरा नाम के व्यक्ति के खिलाफ एक महिला ने रिपोर्ट दी है. हमने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इस जांच में जैसे तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
दुग्ध संघ ने मुकेश बोरा को पद से हटाया
वहीं बीजेपी नेता के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज होने के के बाद दुग्ध संघ ने मुकेश बोरा को उनके बाद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. वहीं अभी तक बीजेपी की और से कोई कार्रवाई नहीं हुई.वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मुकेश बोरा को पार्टी निष्कासित कर सकती है.
कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा- बीजेपी
मुकेश बोरा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज होने के बाद बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा है कि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. इसमें कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो कोई भी हो किसी भी दल से हो. हम महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर हमेशा से सख्त हैं. बीजेपी की सरकार महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को हर हाल में रोकना चाहती है, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
बेटी बचाओ का नारा देने वालों से ही बेटियों को बचाना पड़ेगा
वहीं इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि बीजेपी के लोग उद्दंड हो गए हैं. लगातार इस प्रकार के मामलों में उनके नाम सामने आ रहे हैं. सबसे पहले वन्तारा रिसोर्ट का मामला सामने आया, अंकिता भंडारी हत्या कांड में बीजेपी नेताओं का नाम सब से पहले सामने आया. वहां से ये सिलसिला शुरू हुआ, उसके बाद हरिद्वार में एक नाबालिग की हत्या और रेप की घटना में बीजेपी नेता का नाम सामने आया. फिर रुद्रपुर में नर्स की हत्या में बीजेपी नेताओं का नाम और उसके बाद सल्ट में उनका मंडल अध्यक्ष नाबालिग के साथ अत्याचार करते पकड़ा गया. अब ये हल्द्वानी में बीजेपी नेता के द्वारा रेप का मामला सामने आया वो भी विधवा महिला के साथ बीजेपी के नेताओं के नाम इस प्रकार की घटनाओं में सामने आ रहे हैं जो कि एक बड़ी चिंता की बात है. बेटी बचाओ का नारा देने वालों से ही बेटियों को बचाना पड़ेगा अब.
महिला अपराधों में भाजपा के पदाधिकारी और नेता शामिल- करन महारा
इसके साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा ने प्रेस कांफ्रेंस कर उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों को लेकर भाजपा सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा महिला अपराधों में भाजपा के पदाधिकारी और नेता शामिल हैं. सरकार के दबाव में पुलिस भाजपा नेताओं पर कार्रवाई नहीं कर रही है. प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. लालकुआं में महिला के शोषण में पुलिस को भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज करने में 24 घंटे का समय लग गया.
माफिया अतीक अहमद की एक और बेनामी संपत्ति होगी कुर्क, एक्शन की तैयारी में जुटी प्रयागराज पुलिस