Uttarakhand News: प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदियां और बरसाती नाले उफान पर हैं. सड़कों पर बाढ़ का पानी आ गया है. पानी की लहरें घाटों को छूने लगी हैं. नदी किनारे रहने वालों लोग बाढ़ की आशंका से सहमे हुए हैं. प्रशासन की तरफ से लोगों को सतर्क रहने का अलर्ट जारी किया गया है. बरसाती नालों और नदी के घाटों से लोगों को दूर रहने की हिदायत जारी की गई है. चेतावनी के बावजूद बरसात में जान हथेली पर रखकर लोग उफनते नदी नालों को पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
बरसाती नाले के तेज बहाव में आई कार
ताजा मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी का है. बरसाती नाले में एक कार अचानक फंस गई. नाले का बहाव बहुत तेज था. प्रेमपुर लोशयाली में हाई स्कूल गेट के सामने कार फंस गई. पानी की लहरों में कार सवार लोगों को बाहर आना मुश्किल था. कार सवार लोगों ने जिंदगी बचाने के लिए जोर-जोर से गुहार लगाई. लोगों की आवाज सुनकर राहगीर इकट्ठा हो गए. बरसाती नाले से कार सवार लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेश सफल
पानी की तेज लहरों को देख कार चालक भी सीट से बाहर नहीं निकल सका. लोगों ने पुलिस को बरसाती नाले में कार के फंसे होने की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लहरों से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया. घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस को रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता मिली. रेस्क्यू टीम कमर में रस्सी बांधकर कार तक पहुंची. पानी की तेज लहरों से गोदी में बिठाकर महिलाओं को सुरक्षित घाट तक किनारे ले जाया गया. जिंदगी बचने के बाद कार सवार लोगों ने पुलिस और स्थानीय लोगों का आभार जताया.