Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में पहाड़ों के स्कूलों में अक्सर सरकारी शिक्षकों (Govt Teachers) के गायब रहने की शिकायतें आती रहती हैं. अब नैनीताल के एक स्कूल का एक वीडियो सामने आने से शिक्षकों में हड़कंप मच गया. यहां शिक्षकों के गायब रहने और स्कूल में ताला लगे होने का वीडियो आने पर कार्रवाई की गई है. शिक्षाधिकारी ने स्कूल के तीनों शिक्षकों और स्टाफ की तनख्वाह रोकने के आदेश दिए हैं.
स्कूल की तस्वीर सामने आने पर कार्रवाई
नैनीताल जिले के ओखलकांडा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुमलटा डालकन्या में बच्चे सुबह 7 बजे नियमित रूप से स्कूल पहुंच जाते हैं लेकिन वे उसके अंदर प्रवेश नहीं कर पाते. उन्हें दरवाजे के बाहर की खड़ा रहना पड़ता और इसकी वजह विद्यालय के गेट पर लगा ताला है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षाधिकारी ने स्कूल के तीनों शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है.
UP Politics: योगी के मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा, अमित शाह को चिट्ठी लिखकर लगाया ये बड़ा आरोप
ट्रांसफर के लिए टीचर करते हैं ऐसी हरकत - शिक्षा अधिकारी
जिला शिक्षा अधिकारी के.एस.रावत ने मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि कुछ टीचर जानबूझकर ट्रांसफर के लिए ऐसा करते हैं ताकि उनका ट्रांसफर अच्छी जगह हो जाए. उन्होंने ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां पर तीनों शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं, इस कारण यहां के बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं.
ये भी पढ़ें -