Nainital News: नैनीताल (Nainital) को प्लास्टिक कचरा (Plastic Waste) मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक अनोखी योजना बनाई है. नैनीताल के जिलाधिकारी ने सबसे अधिक प्लास्टिक कचरा जमा करने वाले विद्यार्थी को ईनाम देने का ऐलान किया है. विद्यार्थी स्कूल से घर जाते समय रास्ते में दिखाई देने वाले प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करेंगे और उसे स्कूल में जमा कराएंगे. सबसे अधिक प्लास्टिक कचरा जमा करने वाले छात्र को डीएम की ओर से ईनाम दिया जाएगा.
योजना को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन को लेकर आज एक गूगल मीट कर अधिकारियों की बैठक ली. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 का अनुपालन करने के निर्देश दिए.
प्रिंसिपल रखेंगे छात्रों के कूड़े का रिकॉर्ड
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूली विद्यार्थियों के माध्यम से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए बड़ा जागरूकता अभियान चलाया जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि पहाड़ों के स्कूलों में अधिकतर स्कूल पैदल मार्ग पर हैं. विद्यार्थियों के घर से स्कूल तक पड़ने वाले पैदल मार्गों में जहां-तहां बिखरे कूड़े को इन विद्यार्थियों के माध्यम से जमा कराया जाए. विद्यार्थी विद्यालय आते समय अपने रास्ते में पड़े प्लास्टिक के कूड़े को एकत्रित कर विद्यालय में जमा कराएं. डीएम ने कहा कि इसके लिए विद्यालय में प्रधानाचार्य सभी विद्यार्थियों के कूड़े का रिकॉर्ड रखेंगे. सबसे ज्यादा कूड़ा जमा करने वाले विद्यार्थी को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा.
बैठक में ये अधिकारी रहे शामिल
जिलाधिकारी की इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, अशोक जोशी, परियोजना निदेशक अजय सिंह, मुख्य शिक्षाधिकारी के.एस. रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें:
यूपी में 16 IAS अफसरों के तबादले, हटाए गए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद
Sitapur: 7 बच्चों का पिता करने पहुंचा पांचवां निकाह, बच्चों ने लड़की के घर जाकर किया जमकर हंगामा