Nainital Accident News: नैनीताल जिले में सात नेपाली मजूदरों की मौत, 200 मीटर गहरी खाई में गाड़ी के गिरने से हुआ हादसा
uttarakhand News: उत्तराखंड के नैतीताल में 200 मीटर खाई में गाड़ी के गिरने से मौके पर ही 7 लोगों की मृत्यु हो गई. वहीं दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. सभी मजदूर नेपाल के निवासी बताएं जा रहे है.
![Nainital Accident News: नैनीताल जिले में सात नेपाली मजूदरों की मौत, 200 मीटर गहरी खाई में गाड़ी के गिरने से हुआ हादसा Nainital district Seven Nepali laborers died 200 meter ditch vehicle falling occurred accident ann Nainital Accident News: नैनीताल जिले में सात नेपाली मजूदरों की मौत, 200 मीटर गहरी खाई में गाड़ी के गिरने से हुआ हादसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/a5ab297a772ee7d8476f71510f60efff1712645617537856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nainital Accident News: ऊत्तराखण्ड में नैनीताल जिले के बैतालघाट में लगभग दस सवारियों को लेकर जा रही एक पिकअप जीप गहरी खाई में गिर गई. जिसमें 7 से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. नैनीताल जिले में बैतालघाट से मल्लागांव जाने वाले मार्ग में ऊँचाकोट पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. एसडीआरएफ की टीम ने दो घंटे चले रेस्क्यू के बाद शव को खाई से निकाला.
लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दस में से सात लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सभी सवारियां नैपाली मूल की बताई जा रही हैं जो अपने घर नैपाल की तरफ लौट रही थी. घटना कि सूचना के बाद बैतालघाट पुलिस और एस.डी.आर.एफ.की तरफ से रैस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए.
7 लोगों की मौत दो अन्य घायल
नैनीताल जिले के मल्लागांव में उंचाकोट क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत कार्य चल रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी चालक के साथ नौ मजदूर पिकअप वाहन में सवार होकर 10 बजे रामनगर के लिए रवाना हुआ था. इन मजदूरों को रामनगर से नेपाल जाना था. गांव से थोड़ा आगे बढ़ते ही चालक सतुंलन खो बैठा. रोड संकरी और पहाड़ी इलाका होने के चलते गाड़ी करीब दो सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई. जिससे 7 लोगों की मौके से मौत हो गई. वहीं दो अन्य अन्य घायल है.
एसडीआरएफ की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
गाड़ी के खाई में गिरने के बाद से वहां के ग्रामीण और पुलिस की टीम ने मोर्चा संभाला. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके से पहुंचकर रेस्कयू ऑपरेशन चलाया. करीब दो घण्टे चले रेस्कयू के बाद शवों को खाई के बाहर सड़क तक लाया गया. वही दो मजदूरों को सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बेतालघाट भिजवाया गया. इस घटना की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें: सपा के पूर्व नेता खड़ृी कर रहे पार्टी के लिए चुनौती, अखिलेश की मेहनत पर फेर सकते हैं पानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)