Nainital News: उत्तराखंड के नैनीताल में गुलदार का वीडियो सामने आया है जिसमें  उसने हमला कर एक कुत्ते को घायल कर दिया, लेकिन फिर कुत्तों के झुंड पहुंच गया और उन्होंने गुलदार को खदेड़ दिया. कुत्तों को देखकर गुलदार भी उल्टे पैर भाग गया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गई है. जिसमें कुत्तों और गुलदार की बीच की जंग देखी जा सकती है. वहीं रिहाइशी इलाके में गुलदार के घूमने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है. 


ये घटना नैनीताल के तल्लीताल थाना क्षेत्र के धोबीघाट इलाके की बताई जा रही है. जहां रहने वाली कैलाश कुमार ने अपने घर पर तीन कुत्ते पाले हुए हैं. मंगलवार रात लगभग 10:40 बजे उनके घर में अचानक गुलदार घुस आया, जिसके बाद कुत्तों ने उस पर तेजी से भौंकना शुरू कर दिया. गुलदार ने पहले तो एक कुत्ते पर हमला किया, जिससे वो घायल हो गया लेकिन तभी बाकी कुत्ते भी इकट्ठे हो गए और गुलदार पर झपट पड़े, तीन कुत्तों को देखकर गुलदार भी डर गया और कुत्तों ने उसे खदेड़ दिया. 



सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कुत्तों की आवाज सुनकर कैलाश कुमार भी वहां पहुंच गए. उन्होंने मौके पर हलचल देखकर हल्ला मचा दिया, तभी सफेद कुत्ते को घायल अवस्था में छोड़कर गुलदार मौके से फरार हो गया. गुलदार के हमले में सफेद कुत्ता गंभीर से घायल हो गया है. कैलाश ने बताया कि गुलदार को उसने भी बहुत करीब से देखा था. गुलदार और कुत्तों के झुंड़ के बीच हुए संघर्ष का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


कैलाश कुमार ने बताया कि रात लगभग 10:40 बजे के गुलदार मेरे घर में अचानक ही घुस गया था, मेरे घर पर तीन कुत्ते हैं. जिसके बाद कुत्तों और गुलदार के बीच संघर्ष हुआ. जब गुलदार वापस लौट रहा था तभी उनका सफेद कुत्ता पीछे चला गया, जिसे गुलदार ने घायल कर दिया. शोर मचाने के बाद गुलदार भाग गया. उन्होंने कहा कि हम वन विभाग से अपील करते हैं वन्य जीवों को रिहायशी इलाकों तक आने से रोका जाए. हम वन विभाग को इस संबंध में एक पत्र भी देंगे.


इनपुट- वेद प्रकाश यादव


Nazul Property Bill: ‘हमने उजाड़ा तो लोग हमको उखाड़ देंगे…’नजूल विधेयक पर संजय निषाद ने सरकार से दो टूक