Nanital News: पर्यटक गर्मी से निजात पाने के लिए नैनीताल का रुख कर रहे है. वहीं नैनीताल पहुंचे सैलानियों के वाहनों को लगातार रोकने के मामले सामने आ रहे है. जिससे गुस्साए पर्यटन कारोबारियों ने आज माल रोड पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर पुलिस प्रशासन की मनमानी ऐसे ही जारी रही तो वह अपना कारोबार बंद कर सड़कों पर बैठ जायेंगे. क्योंकि सीजन के दिनो मे अगर पर्यटक ही नैनीताल नही आयेंगे तो पर्यटन कारोबारी क्या कमाएंगे.


होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने एबीपी लाइव को बताया कि बेवजह सैलानियों को परेशान किया जा रहा है.बीते दिनों तल्लीताल में बैरियर लगाकर सैलानियों के वाहनों को एंट्री नहीं दी गई. अब माल रोड से सैलानियों को वापस भेजा जा रहा है. अगर पुलिस प्रशासन की मनमानी नहीं रुकी तो इसका विरोध किया जाएगा.


होटल एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन
शहर से पर्यटकों को डायवर्ट कर दूसरे स्थान में भेजने की कार्रवाई से नाराज होटल एसोसिएशन ने माल रोड मे पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे होटल एसोसिएशन ने पुलिस पर आरोप लगाया कि शहर में कार पार्किंग खाली होने के बावजूद भी पर्यटकों को पार्किंग फुल होने की बात कहते हुए शहर से बाहर दूसरे पर्यटक स्थलों तक भेजा जा रहा है.इन सब से नैनीताल आने वाले पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 


क्या बोले होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट
होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने बताया पर्यटकों को शहर से बाहर डायवर्ट किया जाने की सूचना के बाद स्थिति का जायजा लेने माल रोड पहुंचे तो वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी पर्यटकों को माल रोड से डायवर्ट का शहर के बाहर भेज रहे थे.जब इसका कारण पुछा गया तो पुलिस ने उनसे अभद्रता की साथ ही उन्हें जेल भेजने की धमकी दे डाली. इसके बाद उन्होंने घटना का विरोध किया और मामले की जानकारी फोन के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी.


ट्रैफिक के चलते स्थानीय लोग परेशान
सरोवर नगरी नैनीताल इन दिनों जहां पर्यटकों से गुलजार है तो वहीं इन दिनों ट्रैफिक जाम से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.स्थानीय लोगों को भी अपने घर तक पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों को शहर से बाहर जाने के बाद वापस अपने घर तक पहुंचने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ जद्दोजहद करनी पड़ रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों में बेहद नाराज है,उनका कहना है कि दो महीने पर्यटन सीजन चलता है और इस तरह स्थानीय लोगों को इन दिनों आने जाने में परेशानी हो रही है. 


क्या बोले एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा से एबीपी लाइव ने बात की तो उन्होंने बताया की आज के ये दोनो मामले अलग-अलग है. आज कल नैनीताल में पर्यटक काफी संख्या में पहुंच रहे है. आज केची धाम में लगभग 40 हजार लोग पहुंचे थे. वही नैनीताल में भी पर्यटक काफी पहुंच रहे है. इसको देखते हुए हमने पर्यटकों के लिए एक सिस्टम बनाया है. जिसके अंतर्गत नैनीताल में आने के लिए होटल की बुकिंग दिखानी होगी वो भी उस होटल की जिसमे पार्किंग हो तभी पर्यटक अपने वहां से नैनीताल जा सकते है अन्यथा जो पुरानी व्यवस्था है उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: ब्रिगेडियर उस्मान और मुख्तार के रिश्ते पर सीएम योगी के बयान की चर्चा चहुंओर, गरमा सकती है जिले की सियासत