नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जहां एक दूसरे को मिठाई खिलाकर यशपाल आर्या और संजीव आर्या का स्वागत किया वहीं पूर्व विधायक सरीता आर्य ने दोनों को मलाई खाऊ बता दिया.


दरअसल, बीते दिन दिल्ली में बीजेपी के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके नैनीताल से विधायक पुत्र संजीव आर्या ने घर वापसी का नाम देते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इस प्रक्रिया में खुशी का इजहार करते हुए नैनीताल क्लब में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने पूर्व सांसद महेंद्र पाल, पूर्व विधायक सरीता आर्य, नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी और दर्जनों कांग्रेसियों की मौजूदगी में खुशी मनाई.


कांग्रेस की सरकार आती देख मक्खन खाने चले आए- सरीता आर्य


कांग्रेसियों ने आपस में मिठाई खिलाई और जश्न मनाया. उन्होंने कांग्रेस जिंदाबाद के नारे भी लगाए. मंत्री और पुत्र के कांग्रेस में आने से खफा कांग्रेस की महिला प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक सरीता आर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने यशपाल आर्या को विधानसभाध्यक्ष, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री बनाया लेकिन वो पार्टी को दगा देकर चले गए. अब कांग्रेस की सरकार आती देख यहां मक्खन खाने चले आए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी को बुरे वक्त में सहारा दिया और अब अच्छा समय आने पर उनके साथ धोखा होगा तो वो भी अपना मन बदल सकती हैं.


यशपाल के इस्तीफे से नहीं होगा पार्टी को कोई नुकसान- धन सिंह रावत


वहीं, यशपाल आर्य के बीजेपी से इस्तीफा के बाद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आगामी 2022 चुनाव में किसी प्रकार पार्टी को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि, यशपाल आर्य के कांग्रेस में जाने से पार्टी को नुकसान नहीं होगा. 2022 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. 


यह भी पढ़ें.



केंद्र सरकार ने यूटी कैडर के IAS अधिकारी का जम्मू-कश्मीर में किया तबादला, अब तेज हुई ये चर्चा


Drugs Case: NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की शिकायत, कब्रिस्तान तक में भी पुलिस ने मेरी निगरानी की