Nainital News: नैनीताल में स्कूल शिफ्ट करने से नाराज होकर बच्चों के साथ धरने पर बैठे अभिभावक, जानें- पूरा मामला
Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल में इन दिनों चल रहे सौंदर्यीकरण प्लान में मल्लीताल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के अभिभावक अपने बच्चों को लेकर स्कूल के बाहर धरने पर बैठे गए हैं.
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल (Nainital) में इन दिनों चल रहे सौंदर्यीकरण प्लान में मल्लीताल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय (Primary School) के अभिभावक अपने बच्चों को लेकर स्कूल के बाहर धरने पर बैठे गए हैं. इस काम के दौरान आर्य समाज को शिफ्ट कर दूसरी जगह भेजने भर की सुगबुगाहट के कारण वो धरने पर बैठे हैं. जिलाधिकारी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को देखते हुए काफी देर तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.
क्या है मामला
नैनीताल के मल्लीताल स्थित रजा क्लब क्षेत्र में कक्षा एक से पांच तक के लगभग 53 बच्चे पढ़ते हैं. यहां हर धर्म और जाति के बच्चे आपस मे प्रेम और भाईचारे के साथ खेलते कर पढ़ते हैं. मंगलवार को स्कूल के किसी और जगह शिफ्ट होने की चर्चाओं के बाद अभिभावक भड़क उठे और उन्होंने बिना सोचे समझे स्कूल के बाहर धरना दे दिया. माता पिता के साथ नन्हे-मुन्हें बच्चे भी स्कुल के बाहर धरने पर बैठ गए. वर्ष 1963 में बने इस स्कूल को शिफ्ट करके यहां सब्जी मंडी को सांस्कृतिक रूप देते हुए आधुनिकता युक्त बनाया जाने का प्रस्ताव है.
क्या बोले अधिकारी
स्कूल में आजकल एडमिशन जारी है और इस स्कूल में दो टीचर के साथ दो भोजन माताएं हैं. अभिभावकों ने स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर नाराजगी व्यक्त की. एड्यूकेशन विभाग की तरफ से निगरानी करने पहुंचे नैनीताल के समन्वयक सी.आर.सी. आलोक चंद्र जोशी ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उन्हें भी अभी इस बात की जानकारी मिली है कि सोमवार को जिला पर्यटन अधिकारी और अधिशासी अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया. जिसके बाद ये बताया है कि स्कूल को यहां से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand News: यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने की दिशा में उत्तराखंड सरकार, जल्द होगा कमेटी का गठन