Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड के नैनीताल और उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश, ओलावृष्टि और बर्फ के फाहों ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. शनिवार को पूरे दिन मौसम का मिजाज खराब रहा, जिससे सामान्य जनजीवन बाधित हुआ. सरोवर नगरी में बारिश और ओलावृष्टि के कारण कड़ाके की ठंड बढ़ गई है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ के फाहे गिरने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
हिमपात देखने की आस में नैनीताल पहुंचे सैलानी निराश हुए हैं. शहर में दिनभर रुक-रुक कर बारिश और ओलावृष्टि होती रही, लेकिन हिमपात नहीं हुआ. बर्फबारी की उम्मीद लेकर पहुंचे पर्यटक ऊंचाई वाले इलाकों जैसे नैना पीक और स्नो व्यू की ओर रुख करते रहे, लेकिन वहां भी उन्हें मायूसी ही हाथ लगी. बारिश के चलते नैनी झील में नौकायन पूरी तरह ठप रहा, जबकि बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा. दिहाड़ी मजदूरों का कामकाज प्रभावित हुआ और लोग जरूरी कामों के लिए ही घरों से बाहर निकले. लगातार बारिश और ठंड ने स्थानीय लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया.
मौसम विभाग के अनुसार, नैनीताल का अधिकतम तापमान 11 डिग्री और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आद्रता अधिकतम 95 प्रतिशत और न्यूनतम 60 प्रतिशत रही. 25 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ गया. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर रोहित थपलियाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार शाम तक समाप्त हो जाएगा और मौसम में सुधार की संभावना है. हालांकि ठंड में गिरावट जारी रहेगी.
मूसरी में लगातार बारिश से बाजारों में पसरा सन्नाटा
मसूरी में भी दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई बारिश शनिवार देर रात तक जारी रही. इस दौरान बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और स्थानीय लोग केवल जरूरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकले. हिमपात की उम्मीद लेकर मसूरी पहुंचे पर्यटकों को भी निराशा का सामना करना पड़ा. कुछ पर्यटकों ने धनोल्टी और सुरकंडा की ओर रुख किया, लेकिन वहां भी बर्फबारी नहीं होने के कारण वे मायूस होकर लौट आए.
बारिश से रोजमर्रा के काम बुरी तरह प्रभावित
मौसम विभाग ने कहा है कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना अभी भी बनी हुई है. शनिवार देर शाम हल्की बारिश के बाद मौसम थोड़ा खुला, लेकिन घने बादल अभी भी आसमान में डेरा जमाए हुए हैं. नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में मौसम की मार से रोजमर्रा के काम बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. लगातार बारिश और ओलावृष्टि के कारण सड़कों पर पानी भर गया, जबकि नालों का जलस्तर भी बढ़ गया. दिहाड़ी मजदूरों का काम पूरी तरह ठप रहा, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ा.
ठंड के प्रकोप से फिलहाल राहत मिलने की नहीं उम्मीद
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि रविवार शाम से मौसम में सुधार आ सकता है. हालांकि, ठंड के प्रकोप से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने की अपील की है. नैनीताल और मसूरी जैसे पर्यटन स्थलों पर खराब मौसम के चलते पर्यटकों को काफी निराशा हुई है. स्थानीय लोग और पर्यटक अब रविवार को बेहतर मौसम की उम्मीद कर रहे हैं.
यूपी में साइबर ठगों का मदरसा कनेक्शन! पुलिस ने मौलाना समेत दो शातिरों को किया अरेस्ट