Nainital News: 100 बेडों वाले अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन, अब मरीजों को मिलेगी ये खास सुविधा
नैनीताल (Nainital) के बी.डी.पांड़े जिला अस्पताल में 100 बेडों वाले प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन हुआ है. इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री ने किया है. इस दौरान उन्होंने वर्तमान विधायक को लेकर भी टिप्पणी की.
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के स्वास्थ्य मंत्री ने नैनीताल (Nainital) के बी.डी.पांड़े जिला अस्पताल में 100 बेडों वाले प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही है. मंत्री जी ने चुटकी लेते हुए कहा कि सरिता आर्या दीदी ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में विधायक बनकर सही किया, क्योंकि देश मे कांग्रेस डूब गई है.
क्या होगी सुविधा?
नैनीताल के बी.डी.पाण्डे अस्पताल में प्राइवेट बेडों की कमी को दूर करते हुए स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शुक्रवार को जनता को समर्पित किया. सौ बेडों वाले इस प्राइवेट वार्ड में स्वास्थ्य की कई सुविधाओं के साथ निजी कमरे भी उपलब्ध हो जाएंगे. कमरे में टॉयलेट की सुविधा भी बनाई गई है और डोमेट्री में बड़ी संख्या में लोग भर्ती होकर अपना इलाज करा सकेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड में अच्छे काम के लिए अस्पताल के डॉक्टरों, कर्मचारियों और नर्सों को बधाई दी.
क्या बोले मंत्री?
उन्होंने कहा कि भवन के निर्माण में पौने तीन करोड़ रुपये की धनराशि खर्च हुई है. इसमें सात प्राईवेट कमरे बनाए गए हैं, जिससे मरीजों को जर्नल वार्ड की दिखकत से राहत मिलेगी. फ्री दवाओं और जांचों के बारे में बताते हुए मंत्री ने कहा कि अस्पताल स्टाफ की भर्ती भी जल्द की जाएगी. डॉक्टरों की कमी से जूझते अस्पतालों में पर्याप्त डॉक्टरों की नियुक्ति और क्रिटिकल मरीजों को हवाई सेवा से बड़े अस्पताल पहुंचाने की बात मंत्री ने मीडिया से कही.
मंत्री ने राजनीति पर बोलते हुए कहा कि देश से कांग्रेस का सफाया हो गया है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने बीजेपी से विधायक बनकर सही किया. ये भी कहा कि चंपावत में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे.
ये भी पढ़ें-