UKSSSC Paper Leak: पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग, याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
उत्तराखंड के यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर फैसला कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया है. कांग्रेस विधायक ने याचिका दाखिल की थी.
Uttarakhand News: यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा (UKSSSC Paper Leak) में हुई धांधली की सीबीआई (CBI ) से जांच कराने मांग से संबंधित याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है. नैनीताल हाई कोर्ट (Nainital High Court) में प्रतिपक्ष के उपनेता भुवन कापड़ी (Bhuvan Kapri) ने याचिका दाखिल की थी. मामले की सुनवाई करते हुए महाधिवक्ता ने न्यायालय से कहा कि किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा.
एसटीएफ सही से नहीं कर रही जांच - भुवन कापड़ी
कांग्रेस के विधायक भुवन कापड़ी ने उच्च न्यायलय में याचिका में कहा है कि परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच एसटीएफ सही तरीके से नहीं कर रही है. अभी तक जो गिरफ्तारियां हुई हैं वो छोटे-छोटे लोगों की हुई हैं. जबकि बड़े लोगों की अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसमे यूपी और उत्तराखंड के कई बड़े अधिकारी और नेता शामिल हैं और सरकार उनको बचा रही है. इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए.
मामले में अब तक कई लोगों की हुई हैं गिरफ्तारियां
एसटीएफ ने 17 संदिग्ध लोगों के फोन लोकेशन और सीडीआर के माध्यम से जांच की शुरुआत की जो सही पाई गई और उसमें कई लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं. आज वरिष्ठ न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने निर्णय को सुरक्षित रख लिया है. याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि मामले की सुनवाई के दौरान बुधवार को राज्य के महान्यायविद ने कहा कि इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा. वकील ने कहा कि हमने कहा कि ठीक से जांच नहीं चल रही है, मामले में सीबीआई से जांच होनी चाहिए. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
ये भी पढ़ें -