Nainital News: चट्टानों के खिसकने से लोगों को तबाही का डर, आयुक्त दीपक रावत ने किया मौके का मुआयना
अक्टूबर 2021 की बरसात के बाद बड़ी बड़ी चट्टानें चटक गई थी. चट्टानों में से छोटे पत्थर हल्की बरसात के बाद गांव की तरफ लुढ़क रहे हैं. ग्रामीणों को अब बड़ी चट्टानों के खिसकने से तबाही का डर सता रहा है.
Nainital News: नैनीताल में चोपड़ा गांव के ऊपर गिर रही चट्टानों की खबर का संज्ञान लेकर आयुक्त दीपक रावत आज खुद मुआयना करने पहुंच गए. चोपड़ा गांव के रहने वाले मशहूर रेडियो जॉकी पंकज जीना ने पिछले दिनों वीडियो जारी कर गिर रही चट्टानों से ग्रामीणों को बचाने की मांग की थी. आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की हर संभव मदद करने की ताकीद की. ज्यूलिकोट के पास चोपड़ा गांव में लगभग 60 परिवार रहते हैं. नैनीताल से 20 किलोमीटर दूर चोपड़ा गांव के चारों तरफ घना जंगल है. ऊंची-ऊंची चट्टानों के नीचे बसे गांव में लोग किसान हैं या बाहर नौकरी करने जाते हैं. काफी संख्या में लोग नैनीताल और हल्द्वानी काम करने के बाद हर रोज शाम को लौटते हैं.
आयुक्त दीपक रावत ने किया मुआयना
गांव में अक्टूबर 2021 की बरसात के बाद बड़ी बड़ी चट्टानें चटक गई थी. चट्टानों में से छोटे पत्थर हल्की बरसात के बाद गांव की तरफ लुढ़क रहे हैं. ग्रामीणों को अब बड़ी चट्टानों के खिसकने से तबाही का डर सता रहा है. गांव के ऊपर चट्टानों के गिरने की खबरों पर एसडीएम और एडीएम ने सोमवार को दौरा किया था. स्थिति की गंभीरता देखने के लिए आज कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत खुद मौके पर पहुंच गए. उनके साथ सरकारी अमला और जनप्रतिनिधि भी खड़ी चढ़ाई और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र को पार कर चट्टान के पास पहुंचे.
चोपड़ा गांव के ऊपर गिर रही हैं चट्टानें
मीडिया को आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक में चोपड़ा गांव है. चोपड़ा गांव को लोग बचन डोग्गा भी कहते हैं. पिछले साल तेज बारिश में कुछ चट्टानें मामूली रूप से खिसकी थीं. इस बार की बरसात में चट्टानें और भी ज्यादा खिसक गई हैं. प्रथम दृष्टया स्लाइडिंग का खतरा लगता है. ज्योलॉजिस्ट, पीडब्लूडी, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के डीएफओ साथ में निरीक्षण करने आए हैं. मैंने सर्वे कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. दीर्घकालीन प्रोटेक्शन वर्क के लिए सर्वे कराने में थोड़ा वक्त लगेगा. फिलहाल शॉर्ट टर्म प्रोटेक्शन वर्क करने के निर्देश दिए गए हैं.
UKSSC Paper Leak: 'भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा', UKSSC पेपर लीक मामले पर बोले CM धामी