Watch: अपनी धुन में चल रहा था शख्स...अचानक सामने आया टाइगर, फिर जो हुआ उसे देख रह जाएंगे हैरान
Uttarakhand News: नैनीताल जिले से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में मंदिर की ओर जा रहे एक व्यक्ति के सामने अचानक बाघ आ जाता है. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
Uttarakhand Tiger Video: उत्तराखंड (Uttarakhand) में बाघों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बाघों की संख्या बढ़ना पर्यटन की दृष्टि से खुशी की बात है तो वहीं आम लोगों के लिए ये खतरे का सबब बनता जा रहा है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) के आसपास लोगों पर बाघों के हमले बढ़ते जा रहे हैं. अब कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति मंदिर में दर्शन करने जा रहा है तभी अचानक से उसके सामने बाघ आ जाता है. गनीमत रही उस व्यक्ति को कुछ नहीं हुआ.
...और जब अचानक सामने आया बाघ
इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें व्यक्ति मंदिर की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा था. ये व्यक्ति अपनी धुन में आगे की तरफ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. तभी अचानक से उसके सामने एक बाघ आ जाता है. जिसके बाद व्यक्ति वहां से भाग खड़ा होता है. हालांकि बाघ ने उस व्यक्ति पर हमला नहीं किया.
बढ़ रहा है बाघों का कुनबा
ये वीडियो आज सुबह का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति मंदिर में भगवान के दर्शन करने जा रहा था, लेकिन उसे वनराज के दर्शन हो गए. जिसे देख व्यक्ति भागने लगता है. गनीमत रही कि बाघ ने व्यक्ति पर हमला नहीं किया और वह सकुशल घर पहुंच पाया. एक दिन पहले बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया था. कॉर्बेट पार्क के आसपास बाघों का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. आधिकारिक रूप में उनकी संख्या 300 के आसपास मानी गई है. यहां इंसानों और मवेशियों पर बाघों के हमले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
वन विभाग की बढ़ी चिंता
कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों को रखने के लिए बनाया गया है. यहां का रेस्क्यू सेंटर अब फुल हो चुका है. यहां पर लगभग 11 टाइगर हैं और इतने ही लेपर्ड भी मौजूद हैं. जिन्हें अलग-अलग इलाकों से पकड़कर यहां लाकर रखा गया है. बाघ के हमलों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिसने अब वन विभाग की चिंताए बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: सरकार के दावों की पोल खोलती तस्वीर, प्रशासन से उम्मीदें छोड़ ग्रामीणों ने खुद ही बनाया पुल