Nainital News: मेहंदी रस्म पर नाचते हुए अचानक दुल्हन हुई बेहोश, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, शोक में डूबे परिजन
UP News: उत्तराखंड के नैनीताल में मेहंदी रस्म के दौरान दुल्हन डांस करते वक्त अचानक बेहोश हो गई. वहीं डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद श्रेया को मृत घोषित कर दिया.
![Nainital News: मेहंदी रस्म पर नाचते हुए अचानक दुल्हन हुई बेहोश, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, शोक में डूबे परिजन Nainital Mehndi ceremony dancing bride suddenly fainted doctors declared dead family members mourning ann Nainital News: मेहंदी रस्म पर नाचते हुए अचानक दुल्हन हुई बेहोश, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, शोक में डूबे परिजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/09cad8e0b681f714018260d369346a8e1718692851585369_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nanital News: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में स्थित एक रिजॉर्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग आयोजन किया था. दिल्ली निवासी दुल्हन अपने मेहंदी रस्म के कार्यक्रम में डांस करते करते बेहोश होकर गिर गई. दुल्हन के बेहोश होते ही आनन फानन में परिजनों ने सीएचसी भीमताल में लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, परिवार की तरफ से प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को कार्रवाई न करने की अपील की. परिजन बेटी का शव लेकर दिल्ली रवाना हो गए.
नई दिल्ली द्वारका सेक्टर 6 के रहने वाले संजय जैन की बेटी श्रेया का विवाह लखनऊ के रहने वाले एक युवक से तय हुआ था. श्रेया और लखनऊ के युवक के विवाह के लिए नैनीताल जनपद भीमलाल क्षेत्र नौकुचियाताल के रिजॉर्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग का आयोजन किया. शनिवार के दिन मेहंदी रस्म के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें डांस करते समय श्रेया अचानक बेहोश हो गई.
डॉक्टरों ने श्रेया को किया मृत घोषित
श्रेया को बेहोश की स्थिति में आनन फानन में परिजनों भीमताल सीएससी केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने श्रेय को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची भीमताल पुलिस से श्रेय के पिता लिखित प्रार्थना पत्र देकर पोस्टमार्टम न कराने की अपील, जिसके बाद श्रेया के शव को उसके परिजन दिल्ली लेकर रवाना हो गए.
क्या बोले थानाध्यक्ष जगदीप नेगी
भीमताल के थाना अध्यक्ष जगदीप नेगी ने कहा कि नई दिल्ली के द्वारका के रहने वाले संजय जैन अपनी बेटी श्रेया उम्र 28 वर्ष का विवाह लखनऊ के रहने वाले एक युवक के साथ तय हुआ था. शादी में दोनों ही पक्षों के परिजन और परिचितों के साथ नौकुचियाताल के पास स्थित एक रिसोर्ट में आए थें. उन्होंने कहा कि मेहंदी रस्म के दौरान स्टेज पर डांस करते समय अचानक श्रेया बेहोश हो गई, आनन फानन में परिजनों में सीएचसी भीमताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने श्रेया को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: शादी समारोह में पसरा मातम, डीजे का तार जोड़ते वक्त करंट लगने से दुल्हन के भाई की मौत, बारात भी लौटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)