Nainital News: नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों की सड़कें पूरी तरह खराब हो चुकी हैं. हादसों के बाद भी बदहाल सड़कों पर जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है. अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. हैड़ाखान-मोटरमार्ग पिछले दो साल से हादसे का सबब बना हुआ है. नवंबर 2022 में यह सड़क बिना बारिश के ही भूस्खलन की चपेट में आ गई थी.यहां 380 मीटर के दायरे में किसी भी समय भूस्खलन हो सकता है. 


सड़कें क्षतिग्रस्त होने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं लेकिन फिर भी अधिकारियों की नजर अभी तक इस सड़क पर नहीं पड़ी है जबकि ये सड़क लगातार हादसों को दावत दे रही है. बता दे की नैनीताल जिले के 120 गांव और 50 हजार की आबादी की लाइफ लाइन कही जाने वाली काठगोदाम-हैड़ाखान सड़क भूस्खलन प्रभावित स्थल पर खतरों से भरी है इस सड़क पर हर दिन हजारों लोग जान हथेली पर रखकर आवाजाही करते हैं.


मानसून आने पर बढ़ेंगी समस्याएं
इस सड़क के किनारे की पहाड़ी मलबे से पटी है. सड़क का एलाइनमेंट इतना खतरनाक है कि वाहन किसी भी वक्त अनियंत्रित होकर पलट सकता है. दोपहिया वाहनों के लिए सड़क पार करना भी चुनौती है. जल्द मानसून आने वाला है. तब इस सड़क पर सफर करना और अधिक जोखिम भरा हो सकता है. यहां भू-धसाव की आशंका बनी रहती है ऐसे में आने वाले दिनों में इस सड़क पर सफर खतरे से खाली नहीं होगा है. प्रशासन को अभी से इस सड़क को लेकर कोई ठोस काम करना होगा, तभी ये सड़क चलने लायक बन पाएगी.


अभी तक नैनीताल के कुछ ऐसे मार्ग है जहां कई बड़े हादसे हो चुके है-


भुजान-बेतालघाट मार्ग
रातीघाट-बेतालघाट मार्ग
शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग
ओखलढुंगा-रामनगर मार्ग
बेतालघाट-गर्जिया मार्ग
बेतालघाट-भतरौजखान मोटर मार्ग


अब तक बीते कुछ वर्षों में कुमाऊं में हुए बड़े सड़क हादसे इस प्रकार है


22 फरवरी 2022: चंपावत में रीठा साहिब मार्ग के पास वाहन खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई थी
9 जुलाई 2022: ढेला नदी के तेज बहाव में अनियंत्रित हुई कार में नौ लोगों की मौत हो गई थी.
23 मार्च 2023: पूर्णागिरि मंदिर से लौट रहे तीन श्रद्धालुओं को वाहन ने कुचला, मौत.
8 अक्टूबर 2023: नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर बस खाई में गिरी, सात यात्रियों की मौत.
8 नवंबर 2023: छीड़ाखान-रीठासाहिब मार्ग पर कैंपर 500 मीटर खाई में गिर गया था. इसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी.
4 दिसंबर 2023 : नैनीताल के बेतालघाट में मैक्स वाहन खाई में गिरा. हादसे में 8 लोगों की मौत और 3 लोग घायल हुए


यहां कई सड़कें ऐसी है जहां आज तक पैराफिट तक मौजूद नहीं है. सड़को पर डामरीकरण तक नहीं है और ये सड़कें हादसे का सबब बनी हुई हैं. इन सड़को पर दर्जनों लोग अपनी जान गवा चुके है.कुमाऊं में लगातार बढ़ते हादसों से प्रशासन को सबक लेना चाहिए और कोई ठोस मेकेनिजम बनाना चाहिए ताकि हादसे में कमी लाई जाए.उत्तराखंड में 2023 तक के हादसों के अगर आंकड़े देखे तो इन हादसों में 3403 लोगो ने जान गवाई है. ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. प्रतिदिन 3 लोगो की औसत से उत्तराखंड की सड़कों पर लोगों की जान जा रही हैं. नैनीताल जनपद में साल 2023 में जनवरी से सितंबर के बीच 154 सड़क हादसे हुए जिनमें 83 लोगों को जान गंवानी पड़ी और 145 लोग घायल हुए.उत्तराखंड में 2023 में 1220 सड़क हादसे हुए इसमें 750 लोगों की मौत हुई और 1112 लोग घायल हुए हैं.


ये भी पढ़ें: गाजीपुर में मुख्तार फैक्टर पड़ा भारी! पारसनाथ राय ने बताई हार की वजह, कही ये बात