Uttarakhand News: परिवार के साथ पहुंचे जिम कॉर्बेट पार्क पहुंचे सचिन तेंदुलकर, जंगल सफारी का लिया आनंद
Ram Nagar News:देश के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ जिम कॉर्बेट पार्क घूमने पहुंचे. यहां उन्होंने बंगाल टाइगर के दीदार किए. उन्होंने वनकर्मियों के साथ सेल्फी भी ली.
Nainital News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित कार्बेट नेशनल पार्क प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरती के लिए जाना जाता है. प्राकृति के इसी सुंदर नजारों का दीदार करने मास्टर ब्लास्टर के नाम से जाने जाने वाले देश के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ जिम कॉर्बेट पार्क घूमने पहुंचे. यहां उन्होंने बंगाल टाइगर के दीदार किए. सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी कॉर्बेट पार्क घूमने पहुंची थी.
कार्बेट नेशनल पार्क पहुंचे सचिन तेंदुलकर ने ढिकाला में जंगल सफारी व नाईट स्टे किया. ढिकाला अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. अगले दिन सचिन अपने परिवार के साथ जंगल सफारी के लिए निकले, जहां उन्होंने कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों के साथ टाइगर के दीदार किए. सचिन ने कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी मुलाकात की.
वनकर्मियों के साथ ली सेल्फी
सचिन तेंदुलकर ने कॉर्बेट पार्क में वन्य जीवो की सुरक्षा व चुनौती आदि को लेकर वहां अधिकारियों कर्मचारियों से जानकारी ली. देर शाम वे ढिकाला से वापस रामनगर पहुंचे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर धीरज वनडे ने बताया की सचिन काफी सौम्य और सरल इंसान है. उन्होंने वन्यजीवो के प्रति अपनी जिज्ञासा जाहिर की उनको यहां पाए जाने वाले तमाम वन्य जीवों के बारे में हमने बताया उनको कई वन्य जीवों के दीदार भी हुए सचिन कॉर्बेट आकार काफी खुश दिखाई दिए. उन्होंने दुबारा से करबेट पार्क आने की इच्छा जाहिर की.
सचिन ने पार्क के कर्मचारियों से भी मुलाकात की उनकी चुनौती भारी जिंदगी के बारे में जाना कि कैसे वन्य जीवो की सुरक्षा की जाती है और केसे कॉर्बेट पार्क में गश्त होती है. इस सब को लेकर सचिन काफी उत्साहित दिखाई दिए. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने सभी के साथ फोटो खिंचाई और अपने वर्ल्ड कप के अनुभव साझा किए. सचिन सभी के साथ गर्मजोशी से मिले. सचिन ने पुलिस कर्मचारियों को भी अपने पास बुलाकर उनके साथ फोटो खिंचाई. सचिन को अपने बीच देख वनकर्मी और पुलिस कर्मी भी काफी खुश दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें: Baba Tarsem Singh Murder Case: बाबा तरसेम सिंह हत्या कांड की SIT करेगी जांच, अपराधियों पर इनाम घोषित