Nainital News: उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital) में दहशत का पर्याय बना आदमखोर बाघ आखिरकार पकड़ा गया. ये बाघ अब तक तीन महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है. इसे पकड़ने के लिए पिछले 2 हफ्ते से वन विभाग की कई टीम में लगी हुई थी. पर्यटन सीजन होने के चलते वन विभाग और प्रशासन के लिए भी खतरे का सबक बना हुआ था. बाघ पकड़ने को लेकर लगातार वन विभाग पर दबाव बढ़ता जा रहा था.
जिले के भीमताल क्षेत्र में पिछले दो हफ्तों से आतंक का पर्याय बना एक नरभक्षी बाघ को आखिरकार वन विभाग की टीम ने देर रात ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. वन विभाग की टीम ने इस आदमखोर को नकुचिया लाल के जंगलिया गांव के आसपास के जंगलों में ट्रेंकुलाइज करके पकड़ा है. इस बाघ को लेडी किलर के नाम से भी जाना जा रहा था
वन विभाग ने ली राहत की सांस
बाघ के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है तो वही प्रशासन के लिए भी यह राहत भरी खबर है, क्योंकि पर्यटन सीजन अपने पीक पर है और नैनीताल में इस आदमखोर की वजह से कोई भी बड़ी घटना घट सकती थी. बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग पिछले दो हफ्तों से प्रयास कर रहा था. जिसे वन विभाग की टीम ने देर रात पकड़ने में सफलता हासिल की है.
तीन महिलाओं को बना चुका शिकार
अब तक इस आदमखोर ने नैनीताल के आसपास तीन महिलाओं की जान ली थी. इसका डर इस कदर था कि रात को कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर झांक तक नहीं रहा था. शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जा रहे थे. फिलहाल इसके पकड़े जाने के बाद वन विभाग और प्रशासन ने राहत की सांस ली है. उत्तराखंड में इन दोनों लेपर्ड और टाइगर लगातार लोगों के घरों के आसपास देखे जा रहे हैं उनके वीडियो और फोटो लगातार सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा में फूट! बगावत में उतरे नेता, कहा- 'BJP के इशारे पर कर रहे काम'