Kainchi Dham: कैंची धाम में लगा भक्तों का तांता, पुलिस के इंतजाम हुए फेल
Nainital News: कैंची धाम मंदिर में पिछले 57 सालों से लगातार भंडारे का आयोजन होता है. पैदल यात्रियों के साथ मोटरसाइकिल, कार, बस के साथ भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि सड़क पूरी तरह से जाम हो गई.
Nainital News: नैनीताल (Nainital) में भवाली (Bhowali) से लगभग 8 किलोमीटर दूर कैंची नामक स्थान में कैंची धाम (Kainchi Dham) मंदिर स्थापित है. जिसमें हनुमान भक्त बाबा नीब करौली महाराज ने भंडारे की शुरुवात कराई. शहर से 19 किलोमीटर दूर वैली में बसे कैंची धाम मंदिर में साल 1965 से भंडारा होते आ रहा है.
पिछले 57 सालों से लगातार भंडारे का आयोजन किया जा रहा
बाबा नीब करौरी महाराज द्वारा भंडारे की शुरुआत करने के बाद पिछले 57 सालों से लगातार भंडारे का आयोजन होता है और लाखों लोग यहां पैदल प्रसाद लेने आते हैं. कोविड काल के दो सालों की बंदी के बाद इस साल प्रशासन ने भंडारे के आयोजन की अनुमति दे दी. मंदिर में भक्तों को मालपुए और सब्जी का पैक्ड प्रसाद दिया गया और दूर दूर से श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचे.
प्रसाद वितरण की पूरी व्यवस्था की गई
श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचे पैदल यात्रियों के साथ मोटरसाइकिल, कार, बस, पुलिस वाहन और शटल सेवा के कारण भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि सड़क पूरी तरह से जाम हो गई. पुलिस कर्मियों को एस.एस.पी. को जाम से निकालना मुश्किल हो गया . पुलिस ने शटल सेवा में लगी बसों और मंदिर की तरफ जा रहे सभी वाहनों को प्रतिबंधित किया, तब जाकर ट्रैफिक व्यवस्था दोबारा पटरी पर आ सकी. भक्तों ने पैदल मंदिर की तरफ जा रहे श्रद्धालुओं के लिए पानी, नींबू पानी, जूस, पूरी आलू और हलवे का टेंट लगाकर इंतजाम किया हुआ था. मंदिर प्रबंधन की तरफ से बाबा और मां के दर्शन के बाद प्रसाद वितरण की पूरी व्यवस्था की गई है. मंदिर में व्यवस्थाओं को संभालने के लिए भक्तों ने श्रमदान किया.
ये भी पढ़ें:-
Kedarnath Dham: सफाई अभियान के बाद बढ़ी केदारनाथ धाम की रौनक, अब तक 40 क्विंटल प्लास्टिक कचरा इकट्ठा